सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान में एक विराट 118 रनों की जीत दर्ज की है। इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज वार्नर और बेयरस्टो ने कमाल का शतक जड़कर आरसीबी को जीत के लिए 232 रनों का विराट लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी आरसीबी की टीम पर अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नबी कहर बनकर बरपे और शुरुआती 4 विकेट झटककर उन्होंने आरसीबी की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके चलते आरसीबी की पूरी टीम 113 रन पर ही सिमट गई और हैदराबाद ने ये मैच 118 रनों से जीत लिया और दूसरी जीत दर्ज की जबकि आरसीबी को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।
Highlights
हैदराबाद ने आरसीबी को एकतरफा मैच में 118 रनों की विराट हार दी है।
आरसीबी की टीम को 8वां झटका लगा है। उमेश यादव अब रन आउट हो गए हैं। इस मैच में केवल औपचारिकता ही शेष है।
16वें ओवर में उमेश यादव ने एक कमाल का छ्क्का जड़ दिया है। 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर अभी 97 रन है।
डि ग्रैंडहोम अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ग्रैंडहोम 23 गेंदों में 31 रन बना चुके हैं। आरसीबी यहां से अधिक से अधिक रन बनाकर रन रेट में सुधार लाने की कोशिश करेगी।
232 रनों के जवाब में उतरी आरसीबी की टीम ने 6 विकेट खोकर केवल 40 रन ही बनाए हैं। एक विराट हार की ओर बढ़ रही है आरसीबी की टीम।
35 के स्कोर पर आरसीबी को छठां झटका लगा है। शिवम दूबे भी आउट हो गए हैं। नबी के खाते में अब चौथा विकेट आ गया है।
5 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने तीन विकेट खोकर 24 रन ही बनाए हैं। कप्तान कोहली और मोईन अली की जोड़ी अभी मैदान में है।
22 के स्कोर आरसीबी को तीसरा झटका लगा है। डिविलियर्स 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोहम्मद नबी की ये तीसरी सफलता है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और हेटमायर की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
दूसरे ओवर में ही आरसीबी को पहला झटका पार्थिव पटेल के रूप में लगा है। 13 के स्कोर पर ये पहला झटका लगा है।
232 रनों के जवाब में उतरी आरसीबी की टीम ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में एक चौके की मदद से 7 रन पर पहुंचा दिया है।
232 रनों के जवाब में उतर रही आरसीबी की टीम के बल्लेबाजों पर नजर रहेगी कि आखिर वो किस रणनीति के तहत इस विराट लक्ष्य को चेज करते हैं।
बेयरस्टो और वार्नर के शतक के चलते हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया है।
विजय शंकर भी बेयरस्टो के बाद अब रन आउट हो गए हैं। उनके बाद अब यूसुफ पठान बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर अब 205 पर पहुंच गया है।
बेयरस्टो के आउट होने के बाद जैसे ही मैदान में आए विजय शंकर उन्होंने छक्के के साथ अपना खाता खोला है। 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 195 पर पहुंच गया है।
16 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने 184 रन बना लिए हैं। बेयरस्टो शतक जड़कर खेल रहे हैं तो वहीं वार्नर भी तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं।
13 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद का स्कोर अब 145 पर पहुंच गया है। अभी 42 गेंदों का खेल बचा है। देखना होगा कि कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है आरसीबी।
12 ओवर का खेल होने के बाद हैदराबाद का स्कोर अब 133 पर पहुंच गया है। बेयरस्टो 84 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं वार्नर अपने अर्धशतक से एक रन दूर है।
9 ओवर का खेल हो गया है और हैदराबाद का स्कोर अब 89 पर पहुंच गया है। बेयरस्टो अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं तो वार्नर भी इसके काफी नजदीक आ गए हैं।
8 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने बिना विकेट गंवाए 71 रन बना लिए हैं। वार्नर और बेयरस्टो अच्छी लय में दिख रहे हैं। वहीं आरसीबी को पहले विकेट की तलाश है।
6 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने 59 रन बना लिए हैं। दोनों ही सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो-वार्नर खतरनाक लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
सिराज इस पारी का चौथा और अपने खाते का पहला ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में वार्नर-बेयरस्टो ने 12 रन बटोर लिए हैं। 4 ओवर के बाद अब हैदराबाद का स्कोर 43 पर पहुंच गया है।
दो ओवर का खेल हो चुका है और वार्नर-बेयरस्टो की जोड़ी ने एक धमाकेदार शुरुआत करते हुए टीम का स्कोर अब 21 पर पहुंचा दिया है।
पहला ओवर लेकर मोइन अली आए थे और इस ओवर में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो और वार्नर की जोड़ी ने 3 चौकों की मदद से 14 रन बना लिए हैं।
आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया है। ऐसे में अब कप्तान कोहली संग टीम मैदान में आ गई है। वहीं, बेयरस्टो और डेविड वार्नर की जोड़ी हैदराबाद से पारी का आगाज करेंगे।
इस मैच में भी केन विलियमसन पूरी तरह से फिट नहीं है जिसके चलते टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार के हांथों में है। देखना होगा कि आखिर विराट-भुवी के बीच इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है।
अभी तक खेले गए अपने दोनों मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में विराट सेना की नजर होगी कि वो अब अपनी पहली जीत की तरफ देखे। ये मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।