former India opener, Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय खिलाड़ी द लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का नाम भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है। अपनी बल्लेबाजी से गावस्कर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। 125 टेस्ट मैचों में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले गावस्कर ने अपने करियर में बल्लेबाजी से संबंधित कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर सुनील गावस्कर क्रिकेटर नहीं होते तो आज क्या काम रहे होते? दरआसरल, एक इंटरव्यू के दौरान गावस्कर ने बताया कि अगर वह क्रिकेट में सफल नहीं तो आज डॉक्टर का काम कर रहे होते। हाल ही में स्पोर्ट्स स्टार को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो क्या करना चाहते तो इस पर गावस्कर ने डॉक्टर का नाम लिया।
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘डॉक्टरों का पेशा दुनिया का सबसे बड़ा पेशा है। डॉक्टर बनकर आप लोगों की जिंदगी बचाने का काम करते हैं। डॉक्टर्स जान बचाते हैं। अगर आप डॉक्टर हैं तो आप भगवान जैसे हैं, क्योंकि किसी जिंदगी को बचाना सिर्फ भगवान के हाथों में होता है।’ बता दें कि सुनील गावस्कर हार्ट टू हार्ट फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। यह फाउंडेशन जन्मजात दिल की समस्या से जूझ रहे बच्चों की मदद करता है। भारत में लगभग हर साल तीन लाख बच्चे दिल की बीमारी के साथ जन्म लेते हैं।
इन दिनों सुनील गावस्कर मैच के दौरान कमेंट्री करते दिखाई पड़ते हैं। इस इंटरव्यू में गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को लेकर भी अपनी बात रखी। टेस्ट क्रिकेट में लोगों की घटती रुचि को देखते हुए गावस्कर ने इस चिंता जताई। भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की भारी कमी देखने को मिली थी। ऐसे में लंबे फॉर्मेट में दर्शकों को ग्राउंड तक लाना टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौती है।