भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले परेशानी का सामाना करना पड़ा। उन्हें फ्लोरिडा के लॉन्डरहिल में हुए इस मैच के लिए स्टेडियम में जाने से रोक दिया गया। स्टेडियम की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। गावस्कर इस सीरीज में आधिकारिक कमेंट्री टीम में शामिल थे। पीटर डेला पेना नाम के शख्स ने ट्वीट के जरिए इस वाकये को सार्वजनिक किया। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और इस बारे में बताया।
उन्होंने लिखा, ”भारतीय टीम के यहां होने से प्रवेश नहीं दिया गया इसलिए गेट के बाहर खड़ा हूं। वैसे आज अच्छा लग रहा है क्योंकिे वे सुनील गावस्कर को भी मना कर रहे हैं। गावस्कर का साथी परेशान हो रहा है। उसने कहा, ”क्या तुम्हे पता है वह कौन हैं? उनकी अंदर जरूरत है। सिक्योरिटी ने कहा, मुझे इससे कोर्इ मतलब नहीं कि वह कौन है। वे अंदर नहीं जा रहे। गावस्कर बिलकुल शांत हैं। वे गेट के बाहर खड़े फैंस के साथ सेल्फियां ले रहे हैं। भारतीय टीम की बस के जाने के बाद हमें अंदर जाने दिया।”
Standing outside gate being denied entry again as India team is here. I feel better today though because they're denying Sunny Gavaskar too.
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) August 28, 2016
SMG's minder was pissed. "Do you know who he is?! He needs to be inside."
Security: "I don't care who the hell he is, he ain't gettin in!"— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) August 28, 2016
SMG's minder was pissed. "Do you know who he is?! He needs to be inside."
Security: "I don't care who the hell he is, he ain't gettin in!"— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) August 28, 2016
बताया जा रहा है कि स्टेडियम के बाहर मौजूद फैंस ने भी कहा कि ये सुनील गावस्कर ही हैं और इन्हें जाने दिया जाए। लेकिन अधिकारी नहीं माने। हालांकि गावस्कर ने इस घटना पर कोई बवाल नहीं किया। गौरतलब है कि अमेरिका में सुरक्षा को लेकर काफी सख्ती बरती जाती है। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए काफी समय तक रोका गया था।
