भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी अक्सर एक-दूसरे के साथ देखे जाते रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान इन दोनों की अफेयर की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरने का काम किया। केएल राहुल ने कुछ दिन पहले ही आथिया शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह और अथिया दोनों ही एक बूथ के अंदर दिखाई पड़ रहे थे। जहां राहुल ने फोन को हाथ में पकड़ रखा था तो वहीं अथिया हंसती नजर आ रही थी। इसके कैप्शन में राहुल ने सुनील शेट्टी की मशहूर फिल्म ‘हेरा-फेरी’ का केप्शन लिखा था। राहुल ने कैप्शन में लिखा था, ‘हैलो… देवी प्रसाद?। इस तस्वीर पर सुनील शेट्टी ने स्माइली की इमोजी कमेंट किया था। ऐसे में पहली बार सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी और केएल राहुल के रिश्ते पर खुलकर बात की।
सुनील शेट्टी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, ‘आथिया की लव लाइफ से मुझे और मेरी वाइफ माना शेट्टी को कोई दिक्कत नहीं है। हम आपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उनसे भी जिन्हें वो डेट कर रहे हैं। मुझे अहान की गर्लफ्रेंड पसंद है और जिन्हें हमारे बच्चे पसंद करते हैं उनसे हम भी प्यार करेंगे। बच्चों की खुशी में ही हमारी असली खुशी है।’ बता दें कि केएल राहुल इससे पहले भी कई बार अथिया के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई देते रहे हैं।
हालांकि अथिया और राहुल में से किसी ने भी अभी तक इसका कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। लेकिन क्रिकेट और बॉलीवुड फैंस इस कपल पर भी अपनी नजरें बनाए हुए हैं। वहीं सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की बात करें तो अहान ने साल 2019 में गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ संग अपने रिलेशनशिप का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था।
बता दें कि केएल राहुल के करीबी दोस्त हार्दिक पंड्या ने नए साल के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक के साथ सगाई कर ली। नताशा स्टानोविक और पंड्या की तरह राहुल और अथिया के रिश्ते पर भी जल्द मुहर लग सकता है।
