भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल ना रह कर धर्म बन चुका है। देश के क्रिकेटर्स को उनके फैंस देवता की तरह पूजते हैं। एक बार देश के लिए खेल लेने पर इन क्रिकेटर्स के ऊपर धनवर्षा होने लगती है। ये क्रिकेटर्स करोड़ों में खेलते हैं, लेकिन कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे जिनका बचपन बहुत गरीबी में बिता। इन क्रिकेटर्स ने अपने खएलने के जज्बे पर अपनी गरीबी को कभी हावी नहीं होने दिया। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेटर्स पर…

1. रविन्द्र जडेजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले गरीबी की मार झेल चुके हैं। उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में वॉचमैन की नौकरी करते थे। पिता की मामूली तन्ख्वाह से बमुश्किल घर का खर्च चल पाता था। बचपन से ही रवींद्र जडेजा को आर्थिक मुश्किलों ने घेरे रखा। उसके बाद भी जडेजा ने अपनी मेहनत के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई और आज वो भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक हैं।

2. पठान ब्रदर्स के नाम से मशहूर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी टीम में जगह बनाने से पहले बहुत गरीबी देखी है। उनके पिता बड़ौदा की मस्जिद में साफ-सफाई का काम करते थे। पूरा परिवार मस्जिद में ही एक छोटे से कमरे में रहता था।

3. उमेश यादव के पिता कोल माइन में काम करते थे और बड़ी ही मुश्किल से अपने परिवार को दो वक्त का भोजन दे पाते थ। उमेश ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर भारतीय टीम में शामिल हुए। आज उमेश भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में एक हैं।

4. भारत के तेज गेंदबाज रह चुके मुनाफ पटेल का जीवन भी कुछ ऐसा ही रहा। उनका परिवार काफी गरीब था।उनके पिता कपास के खेतों में मजदूरी करते थे। मुनाफ को कई बार तो भूखा सोना पड़ता था। मुनाफ ने खेतों में खेलते-खेलते अपनी गेंदबाजी को इस लायक बना लिया कि टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली।

5. बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का बचपन भी बेहद गरीबी में गुजरा। एक वक्त था जब वो मुंबई के एक चॉल में रहते थे।

6. मोहम्मद शमी यूपी के रहने वाले हैं। उनका बचपन भी जरूरी सुविधाओं के अभाव में बीता। उनका रुझान शुरू से ही क्रिकेट की तरफ था। परिवार ने भी उनके शौक को देखते हुए तमाम मुश्किलें झेली और अपने बेटे को टीम इंडिया का शानदार गेंदबाज बना कर छोड़ा।

इन क्रिकेटर्स की लिस्ट में और भी नाम हैं जिन्होंने आर्थिक तंगी से लेकर अपने बल्ले या गेंद के दम पर बेशुमार दौलत इकट्ठा की। जहीर खान से लेकर हरभजन सिंह तक औऱ रोमेश पवार से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक इन सभी क्रिकेटर्स ने वो दिन भी देखे हैं जब इनके पास जिंदगी गुजर बसर करने के लिए जरूरी चीजों का भी अभाव था। वीडियो पर क्लिक कर के देखिए इन 10 क्रिकेटर्स की संघर्ष गाथा: