इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने 46 रनों से मैच में अपनी बढ़त बना ली है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहले ही 1-0 की बढ़त ले चुकी है, ऐसे में श्रीलंका के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि, इस मैच के दौरान रोशन सिल्वा की एक गलती की वजह से टीम पर पांच रोनं की पेनल्टी लगी। पहली पारी में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोशन सिल्वा ने टीम के लिए सबसे अधिक 85 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का भी लगाया, लेकिन अपनी बल्लेबाजी के दौरान उनसे एक भूल हो गई। दरअसल, रन लेते समय सिल्वा अपना बल्ला पूरी तरह से जमीन पर नहीं रख पाए थे। जब अंपायर ने इस घटना को बाद में देखा तो उन्होंने श्रीलंका की टीम पर पांच अंकों की पेनल्टी लगाने का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले श्रीलंका की पारी 336 रन पर खत्म हुई। कार्यवाहक कप्तान सुरंगा लकमल 15 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में 290 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक ओवर खेला और अभी खाता नहीं खोला है।

इससे पहले नाइटवाचमैन जैक लीच ने दिलरूवान परेरा का दिन का अंतिम ओवर खेला। रोरी बर्न्स दूसरे छोर पर लीच का साथ निभाने उतरे। आदिल राशिद (75 रन पर तीन विकेट) ने स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर लंच के बाद दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड की बढ़त हासिल करने की उम्मीदें जगाई लेकिन रोशन सिल्वा ने अकिला धनंजय (31) के साथ नौवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी सहित कुछ महत्वपूर्ण भागीदारियां निभाकर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी।

दिलरूवान परेरा 15 रन बनाने के बाद लीच (70 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर पगबाधा हुए। इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान करने के बाद धनंजय भी पगबाधा होकर पवेलियन लौटे। उन्हें मोईन अली ने आउट किया। राशिद ने रोशन सिल्वा को मोईन के हाथों कैच कराकर श्री लंका की पारी का अंत किया। उन्होंने 174 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा। लंच से पहले इंग्लैंड ने बने स्टोक्स के शानदार क्षेत्ररक्षण से श्रीलंका को झटके दिए। (एजेंसी इनपुट के साथ)