South Africa vs Sri Lanka 2nd T20 Playing 11: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में शुक्रवार को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा था। सुपर ओवर में जाकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच में डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को सुपर ओवर में लाने का काम किया।
इसके बाद सुपर ओवर में मिलर ने 13 रन बनाए जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस ओवर में 14 रन जोड़े। यह ओवर लसिथ मलिंगा ने डाला था। श्रीलंकाई टीम इमरान ताहिर के ओवर में पांच रन ही बना सकी। इस तरह श्रीलंकाई टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।
संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका– जेपी ड्यूमिनी, डेल स्टेन, डेविड मिलर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक, रस्सी वैन डेर ह्यूसेन, कैगिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवेओ, लूथो सिपामला।
श्रीलंका– लसिथ मलिंगा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, एंजेलो परेरा, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, अकिला दानंजया, कुसल मेंडिस, जेफरी एंडांडे, अविष्का फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस।
दूसरी तरफ मेजबान साउथ अफ्रीका को आखिरी बार टी-20 में इसी साल फरवरी में पाकिस्तान ने 27 रन से हराया था।
पिछले 7 टी-20 मैचों में श्रीलंका ने सिर्फ 1 जीत दर्ज की है, जो उसे कोलंबो में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही मिली थी।
स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर की गैरमौजूदगी में चाइनामैन गेंदबाज तबरेज़ शम्सी को मौका मिल सकता है। पहले टी20 में इमरान ने शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में उनकी कमी शम्सी को पूरी करनी होगी।
स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर की गैरमौजूदगी में चाइनामैन गेंदबाज तबरेज़ शम्सी को मौका मिल सकता है। पहले टी20 में इमरान ने शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में उनकी कमी शम्सी को पूरी करनी होगी।
पहले मैच में श्रीलंका के लिए स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में मलिंगा स्पिन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। लेकिन वे किसी एक तेज गेंदबाज को बैठा के सुरंगा लकमल को मौका दे सकते हैं
सेंचुरियन में आज बारिश हो सकती है। लेकिन अगर बारिश नहीं हुए और पिच सूखी रही तो वनडे की तरह रन बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
स्टार खिलाड़ियों के नहीं खेलने से दक्षिण अफ्रीका इस मैच में तीन ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस, ड्वाइन प्रीटोरियस और एंडिले फेहलुकवेओ के साथ उतर सकता है।
पिछली बार श्रीलंका की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई थी। ऐसे में कुसल मेंडिस को जिम्मेदारी उठाते हुए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
मिलेर ने पहले टी20 में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 41 रन ठोके थे। इतना ही नहीं सुपर ओवर में उन्होंने मलिंगा को 13 रन जेड थे। ऐसे में मिलर अपनी फॉर्म को बरक़रार रखना चाहेंगे।
पहले मैच में श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था। मलिंगा ने निर्धारित चार ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। मलिंगा ने अपनी दम पर एक हारे हुए मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया था।
सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मैच में फाफ डू प्लेसिस की अनुपस्थिति में कप्तानी जेपी डुमिनी करेंगे। इस मैच में विश्वकप को ध्यान में रखते हुए क्विंटन डी कॉक, इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा को भी आराम दिया गया है।