श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी दक्षिण अफ्रीका की कोशिश टी-20 में भी वहीं प्रदर्शन बरकरार रखने की होगी। टीम की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस करते नजर आएंगे। एडेन मार्करम, एनरिक नोर्टजे और सिनेथेम्बा केशिले जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों इस सीरीज के जरिए टी-20 में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
वहीं फाफ डू प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा को पहले मैच के बाद बाकी के दो मुकाबलों के लिए आराम दिया गया है। प्लेसी की गैरमौजूदगी में जेपी डुमिनी आखिरी दो मैच में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, लुथो सिपामला, इमरान ताहिर।
श्रीलंका: निरोशन डिकवेला, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो परेरा, थिसारा परेरा, कामिंदु मेंडिस, इसुरु उदाना, अकिला दानंजया, लसिथ मलिंगा, जेफरी वांडरसे।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, लुथो सिपामला, इमरान ताहिर।
श्रीलंका: निरोशन डिकवेला, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो परेरा, थिसारा परेरा, कामिंदु मेंडिस, इसुरु उदाना, अकिला दानंजया, लसिथ मलिंगा, जेफरी वांडरसे।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
कुछ ही देर में दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए उपस्थित होंगे। पिच को देखते हुए मैच में टॉस काफी महत्वपूर्ण होगा।
श्रीलंका की गेंदबाजी की कमान लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल के हाथों में है। हालांकि एंजेलो मैथ्यूज चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रह हैं। ऐसे में टीम के गेंदबाजी विभाग में अनुभव की कमी नजर आती है।
पिछले 5 टी-20 मैचों की बात करें तो श्रीलंका को सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है जबकि साउथ अफ्रीका ने 5 में से 4 जीत दर्ज की हैं।
वर्ल्ड कप 2019 से पहले साउथ अफ्रीका की ये आखिरी सीरीज है। ऐसे में मेजबान की नजर वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में अपनी कमियों को सुधारने पर होगी।
श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Six/HD in India सोनी सिक्स / एचडी पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और SonyLiv.com पर उपलब्ध होगी।
न्यूलैंड्स के मैदान की पिच वैसे तो थोड़ा धीमी मानी जाती है लेकिन पिछली बार खेले गए साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के मैच में यहां 192 रन का स्कोर दर्ज किया गया था। ये अब तक का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर है।
इस मैदान पर मेहमान श्रीलंका ने अब तक 2 टी-20 मैच खेले है, जिसमें उसे 1 में जीत जबकि दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूलैंड्स के मैदान पर टी-20 में आज तक कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाया है। ऐसे में आज के मैच में ये रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।
न्यूलैंड्स मैदान पर सबसे ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जेपी डुमिनी ने बनाए हैं। डुमिनी ने यहां 7 मैचों में 45.80 के औसत से 229 रन बनाए हैं।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में श्रीलंका का 5-0 से सूपड़ा साफ किया था। वहीं, श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराकर इतिहास रचा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि टी-20 सीरीज में दोनों टीमों में से कौन बाजी मारता है।
वनडे में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे। ऐसे में श्रीलंकाई कप्तान मलिंगा चाहेंगे की मेंडिस अपने फॉर्म को बरक़रार रखें।
दक्षिण अफ्रीका को अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। प्लेसिस वनडे सीरीज के दौरान अच्छे फॉर्म थे और वह इस फॉर्म को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे।
क्रिस मॉरिस को पहले मैच में टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन आखिरी दो मैचों के लिए मॉरिस लूथो सिम्पाला के साथ टीम से जुडेंगे। मॉरिस पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।
वनडे में इमरान ताहिर ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में ताहिर से दक्षिण अफ्रीका टी20 में भी उसी प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।
फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, इमरान ताहिर और कागिसो रबाडा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को सिर्फ पहले टी-20 मैच के लिए टीम में चुना गया है। वहीं क्रिस मौरिस और लूथो सिम्पला आखिरी दो टी-20 मैच में नजर आएंगे।
लसिथ मलिंगा के पास गेंदबाजी विभाग में सुरंगा लकमल का अनुभव होगा, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज चोटिल होने के कारण नहीं खेलेंगे।
क्विंटन डी कॉक - जिन्होंने वनडे सीरीज में अपनी पांच पारियों में तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगाया है। टी20 में भी कमाल कर सकते हैं।
श्रीलंका की टीम वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद टी-20 में एक नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी। मलिंगा की कप्तानी में टीम की कोशिश जीत के साथ आगाज करने की होगी।