श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज टिम साउदी को टीम का कप्तान बनाया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ पर आकर खत्म हुई थी। न्यूजीलैंड की टीम को अपने अनुभवी खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट और केन विलियमसन की कमी खल सकती है।
केन विलियमसन लंबे समय से लगातार न्यूजीलैंड के लिए हर प्रारूप में क्रिकेट खेल रहे हैं। यही वजह है कि इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने का फैसला किया। वहीं श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड– मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, सेठ रेंस, स्कॉट डुगेलिजिन, टिम साउथी (कप्तान), ईश सोढ़ी।
श्रीलंका– लकुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, शेहान जयसूर्या, अकिला दानंजया, इसुरु उदाना, वानिडु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), कसुन राजिथा।
श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका की कोशिश यहां बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी।
टॉस में अभी थोड़ा और समय लगेगा। बारिश होने की वजह से तय समय पर टॉस नहीं किया जा सका है। अगर बारिश अधिक देर तक होती है तो मैच छोटा भी हो सकता है।
टॉस होने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। पहले बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पिच बाद में धीमी होने की संभावना है।
न्यूजीलैंड का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के दौरान शानदार रहा था। कीवी टीम की कोशिश एक बार फिर उस फॉर्म को बरकरार रखने की होगी। गप्टिल बड़ी पारी खेल सकते हैं।
श्रीलंका की टीम के पास कुछ ऐसे गेंदबाज मौजूद हैं जो किसी भी समय मैच का पासा टीम के पक्ष में कर सकते हैं। मलिंगा के अलावा अकिला धनंजय और इसुरू उडाना पर भी फैंस की नजरें होंगी।
मिचेल सेंटनर और कॉलिन डि ग्रैंडहोम के रूप में न्यूजीलैंड के पास दो ऑलराउंडर के विकल्प मौजूद है। ये दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखा सकते हैं।
वर्ल्ड कप के दौरान मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो की जोड़ी अपना असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो सकें थे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इनके पास लय में लौटने का मौका होगा।
दोनों टीमों के बीच हुए द्विपक्षीय सीरीज में हुए मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है। अबतक खेले गए 11 टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड ने 7 में जीत हासिल की है।
ये सीरीज आगामी टी-20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम होने वाली है, जो 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होनी है। ऐसे में दोनों ही कप्तान जीत हासिल करना चाहेंगे।
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली श्रीलंकाई टीम की कोशिश पालेकेले में भी जीत के साथ आगाज करने की होगी। श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला, अविष्का फर्नांडो और कुसल परेरा अहम साबित हो सकते हैं।