आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण निदाहास ट्राफी टी-20 त्रिकोणीय के सेमी फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। तमिम इकबाल (50) और मोहम्मदुल्लाह (43 नाबाद) के जोरदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश मैच में अंत तक बना रहा और आखिर में 1 गेंद शेष रहते 160 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोमांच भरे इस मैच में बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 12 रन की दरकार थी। तब मोहम्मदुल्लाह ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए ओवर के आखिर में पहले चौका फिर छक्का मारकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। दांत चबाते हुए बाउंड्री लाइन पर खड़ी पूरी टीम ने दौड़कर मैच विजेता को अपने कंधों पर उठा लिया। कप्तान शाकिल-अल-हसन की अगुवाई में खेल रही टीम ने तब इस जश्न को ‘नागिन डांस’ कर मनाया।
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में अब दो जीत हासिल कर ली है। दोनों जीत अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों बार बांग्लादेश ने श्रीलंका को शिकस्त दी। खास बात यह है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों की ही तरह प्रशंसकों ने भी जीत का जश्न ‘नागिन डांस’ कर मनाया। ऐसा ही जश्न श्रीलंका के खिलाफ पिछली जीत में मुशफिकुर रहीम ने मनाया था। रहीम जीत के बाद तब मैदान पर ही नागिन डांस करने लगे थे। इससे पहले बांग्लादेश को समर्थन करने आर प्रेमदासा स्टेडियम पहुंचे प्रशंसकों का श्रीलंकाई खिलाड़ी ने नागिन डांस कर मजाक बनाया था। खिलाड़ी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पिछले मैच में ही विस्फोटक पारी खेलने वाले रहीम ने जीत का जश्न इसी तरह मनाया था।
— Jitender Singh (@j_dhillon6) March 16, 2018
बता दें कि मैच के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का शीशा टूटा हुआ मिला है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक ग्राउंड के कर्मचारियों से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कहा गया है। घटना तब घटी जब महत्वपूर्ण मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हरा दिया, तब कथित तौर पर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी ने ड्रेसिंग रूम का शीशा तोड़ दिया। इससे पहले मैच के दौरान मैदान पर दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच टकराव हुआ।
दरअसल आखिरी ओवर की पहली गेंद शॉट पिच होने पर क्रीज पर मौजूद खिलाड़ी रन नहीं ले सका। दूसरी गेंद भी डॉट रही। इस पर बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कहा कि गेंद बाउंस थी। इसुरु उड़ाना गेंदबाजी करा रहे थे और मुस्तफिजुर रहमान उनकी गेंद खेलने में असमर्थ नजर आ रहे थे और वह रन आउट हो गए।

