बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेला गया मुकाबला दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को लंबे समय तक याद रहेगा। निदास ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर तक मैदान पर संघर्ष करते नजर आए। हालांकि, अंत में महमुदुल्लाह के छक्के की बदौलत बांग्लादेश इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही। मैच के आखिरी ओवर में कई सारी घटनाएं एक साथ घटी। स्टेडियम में बैठे दर्शक भी खिलाड़ियों के बीच में होने वाले ड्रामों को देख हैरान नजर आ रहे थे। अंतिम ओवर में मुस्ताफीजुर रहमान के आउट होने के बाद मैच कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। दरअसल, जिस बाउंसर पर रहमान आउट हुए थे, उस तरह की गेंद इस ओवर में पहले ही फेंकी जा चुकी थी और कप्तान शाकिब उल हसन अंपायर के फैसले से नाराज नजर आ रहे थे। शाकिब अपने खिलाड़ियों को वापस पवेलियव की तरफ आने का इशारा भी करते नजर आए, लेकिन कोच के समझाने के बाद मैच किसी तरह दोबारा शुरू किया गया और बांग्लादेश की टीम ने शानदार जीत अपने नाम किया। इस जीत के बाद बांग्लादेश फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही।

बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में नागिन डांस और तोड़फोड़ की। (फाइल फोटो)

बांग्लादेश ने जिस तरह से लास्ट समय पर इस जीत को हासील किया, उसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों से काफी प्रभावित नजर आए। मैच के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विट कर बांग्लादेश को जीत की बधाई दी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए बिग बी ने लिखा, ”शानदार जीत। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में वह सबकुछ था, अंतिम ओवर में जीत हासिल करना आसान नहीं होता, फाइनल में पहुंचने पर बांग्लादेश को बधाई”।

श्रीलंका को हराने के बाद फाइनल में बांग्लादेश का सामना आर.प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को भारत से होगा। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों का हौसला भी काफी बढ़ा होगा। हालांकि, भारत से दोनों ही मुकाबलों में बांग्लादेश जीतने में सफल नहीं रही है, लेकिन बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल नहीं करना चाहेंगे।