Sri Lanka vs Afghanistan, Asia Cup 2018: अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां पांच बार के चैंपियन श्रीलंका को 91 रन से हराकर एशिया कप से बाहर कर दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 249 रन बनाये और उसकी पूरी टीम आउट हो गई। इसके जवाब में श्रीलंका 41.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 158 रन बना पायी। इससे पहले तिसारा परेरा ने अपने वनडे करियर में चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया लेकिन अफगानिस्तान अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप ग्रुप बी क्रिकेट मैच में 249 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे अफगानिस्तान की तरफ से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों मोहम्मद शहजाद (34), इंसानुल्लाह जनात (45), रहमत शाह (72) और हशमतुल्लाह शाहिदी (37) ने अच्छी पारियां खेली। अफगानिस्तान का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 190 रन था लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने अच्छी वापसी की। अफगानिस्तान ने अंतिम नौ ओवरों में तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट गंवाये और उसकी पूरी टीम 50 ओवर में आउट हो गयी। तिसारा परेरा ने 55 रन देकर पांच विकेट लिये। इनमें से तीन विकेट उन्होंने अंतिम ओवर में निकाले। स्पिनर अकिला धनंजय ने 39 रन देकर दो विकेट लिये।
शहजाद और इंसानुल्लाह ने 12 ओवरों में 57 रन जोड़कर अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलायी। लेग स्पिनर धनंजय ने शहजाद को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद इंसानुल्लाह और शाह ने भी अर्धशतकीय साझेदारी निभायी। इन दोनों बल्लेबाजों के 50 रन जोड़ने के बाद अकिला ने इंसानुल्लाह को भी पगबाधा आउट किया। इसके लिये श्रीलंका ने डीआरएस का सहारा लिया और फैसला आखिर में उनके पक्ष में गया। बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले अकिला ने काफी किफायती गेंदबाजी की।
कप्तान अशगर अफगान ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये ओर शेहान जयसूर्या ने उन्हें जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी जिससे स्कोर तीन विकेट पर 110 रन हो गया। शाह और शाहिदी ने यहीं से चौथे विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी की। दुशमंत चमीरा ने शाह को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाये। परेरा ने शाहिदी के रूप में पहला विकेट लिया जबकि मोहम्मद नबी (15) को लेसिथ मलिंगा ने आउट किया। श्रीलंका ने डेथ ओवरों में बाकी बचे विकेट निकालकर अच्छी वापसी की।


अफगानिस्तान ने जीता मुकाबला। राशिद खान ने आखिरी विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी। मलिंगा अफगानिस्तान का आखिरी शिकार बने। वह 7 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका की पूरी टीम 158 रनों पर सिमट गई।
श्रीलंका की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। अब थिसारा परेरा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। वह 36 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका को जीत के लिए 58 गेंदों में 94 रन चाहिए। वहीं उसके सिर्फ 1 विकेट बचे हैं।
श्रीलंका का 8वां विकेट भी गिर गया। नबी ने धनंजया को 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। लसिथ मलिंगा नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं। अफगानिस्तान जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है।
38 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका ने 7 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे 72 गेंदों में 97 रन की जरूरत है। अकिला धनंजया (2 रन) और थिसारा परेरा (26 रन) मैदान पर मौजूद हैं।
35 ओवर समाप्त होते-होते श्रीलंका का एक और विकेट गिर गया। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 39 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट मोहम्मद नबी ने लिया। दासुन शनाका नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं। दूसरी तरफ थिसारा परेरा 22 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुश्किल दौर में श्रीलंका। पांचवा विकेट गिरा। शेहान जयसूर्या 28 गेंदों में 14 रन बनाकर रन आउट हो गए। श्रीलंका का स्कोर - 27.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 108 रन
25 ओवर का खेल खत्म हो गया है। श्रीलंका लगतार लगे झटकों से उबरने की कोशिश कर रही है। श्रीलंका 26वें ओवर में 100 रन के पार पहुंच चुकी है। इसे अभी भी जीत के लिए 147 रनों की जरूरत है।
श्रीलंका को तीसरा झटका। अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाद राशिद खान ने कुसल परेरा को क्लीन बेल्ड कर दिया। कुसल 17 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे। पिछले 5 ओवर में 27 रन के साथ एक विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका एक बार फिर से दबाव में है। जीत के लिए श्रीलंका को 30 ओवरों में 162 रन चाहिए। फिलहाल, श्रीलंका का स्कोर - 20 ओवर में 88 रन, 3 विकेट के नुकसान पर
18 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। श्रीलंका ने दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल, कुसल परेरा 5 रन बनाकर तथा थरंगा 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। श्रीलंका का स्कोर 18 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन
श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा। धनंजय डि सिल्वा 38 गेंदों में 24 रन बनाकर रन आउट हो गए।
श्रीलंका की पारी शुरू हो चुकी है। पहले 6 ओवर के खेल में ही श्रीलंका ने अपना 1 विकेट गंवा दिया है। कौसल मेंडिस 2 गेंदों में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद धनंजय डि सिल्वा नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं और 18 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उपुल थरंगा 22 गेंदों में 11 रन के निजी स्कोर के साथ खेल रहे हैं। 7 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर - 28 रन 1 विकेट के नुकसान पर
गुलबादिन नाइब, मुजीब उर रहमान और राशिद खान का विकेट अंतिम ओवर में लेकर परेरा ने अफगानिस्तान को 249 रनों पर ही रोक दिया। श्रीलंका को इस मैच को जीतने के लिए 250 रन बनाने होंगे।
मोहम्मद नबी के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की रनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। नाजीबुल्लाह जादरान 12 रन बनाकर परेरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अफगानिस्तान की मुश्किलें बढ़ती हुई।
अफगानिस्तान की टीम ने पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में किया। मोहम्मद शहजाद और इंसानउल्लाह जनत ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन टीम अंतिम के ओवरों में बिखरती नजर आ रही है। मोहम्मद नबी 15 रन बनाकर आउट हुए।
6 ओवर का खेल बाकी। थिसारा परेरा ओवर लेकर आए दूसरी ही गेंद पर हशतमुल्लाह शाहीदि बोल्ड हो गए। बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शाहीदि आउट हो गए।
रहमत शाह ने अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक 72 रन बनाए। शाह 72 रन बनाकर परेरा की गेंद पर कैच आउट हो गए। रहमत के आउट होने के बाद हशतमुल्लाह शाहीदि पर टीम के स्कोर को 250 रनों के पार ले जाने की जिम्मेदारी आ गई है।
रहमत शाह 79 गेंदों में 61 रन बना चुके हैं। उनके पास शतक लगाने का भी मौका बन सकता है। तीसरा पावरप्ले शुरू होने के बाद वह अपनी पारी को और तेज गति से बढ़ा सकते हैं। हशतमुल्लाह शाहीदि भी रहमत का अच्छा साथ दे रहे हैं।
रहमत शाह और हशतमुल्लाह शाहीदि के बीच 68 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज टीम के रन रेट को तेजी से बढ़ाने का काम किया है। इस बीच रहमत ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
अफगानिस्तान की टीम ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। 35 ओवर खत्म होने के बाद टीम ने इस स्कोर को पा लिया है। टीम की कोशिश बचे हुए 15 ओवर में कम से कम 100 रन और जोड़ने की होगी।
अकिला धनंजय ने एक बार फिर एल्बीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने नकारा। अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को यहां से रन रेट को बढ़ाना होगा। श्रीलंका को चुनौती देने के लिए 250 से ऊपर रन बनाने होंगे। 146/3(33)
अफगानिस्तान के कप्ततान असगर अफगान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पिछले दो ओवर के दौरान अफगानिस्तान ने दो विकेट गंवा दिए हैं। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह को एक लंबी पारी खेलनी होगी। स्कोर - 120/3(28)
अफगानिस्तान ने 24वें ओवर में अपना 100 रन पूरा किया। अकिला ने चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने नकारा, श्रीलंका ने रिव्यू लिया। इंसानउल्लाह जनत 45 रन बनाकर आउट। स्कोर - 109/2(25)
सेहान जयासूर्या नया ओवर लेकर आए। पहली चार गेंदों पर एक रन। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को आउट करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। दूसरी ओर से अकिला गेंदबाजी कर रहे हैं। इस ओवर से दो रन आए। स्कोर - 99/1(23)
सेहान जयासूर्या नया ओवर लेकर आए। पहली तीन गेंदों पर एक रन। अफगानिस्तान के बल्लेबाज किसी तरह की जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। स्कोर - 94/1(20)
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद एक बार फिर खेल शुरू, परेरा ने दूसरी गेंद पर लेग बिफोर की अपील की लेकिन अंपायर ने नकारा। पहली तीन गेंदों से कोई रन नहीं। परेरा के ओवर से एक रन। अगला ओवर धनंजय डिसिल्वा लेकर आए, डिसिल्वा के ओवर में 7 रन आए। स्कोर - 83/1(18)
थिसारा परेरा की पहली गेंद पर तीन रन, अगली तीन गेंदों पर दो रन आए। पांचवीं गेंद पर एक रन, अंतिम गेंद से भी एक रन। श्रीलंका के लिए अकिला धनंजय अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। स्कोर - 71/1(15)
अकिला धनंजय ने शहजाद को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शहजाद 34 रन बनाकर वापस लौटे। शहजाद के बाद रहमत शाह बल्लेबाजी करने आए। नया ओवर लेकर दुशमंथा चामीरा आए, चौथी गेंद पर एक रन। स्कोर - 62/1(13)
दुशमंथा चामीरा वापस गेंदबाजी करने आए। उनकी पहली गेंद पर एक रन। दूसरी गेंद पर भी सिंगल, तीसरी गेंद पर एक रन। रन आउट का मौका लेकिन श्रीलंकाई फील्डर ने इसे गंवाया। इसके साथ ही टीम के पचास रन पूरे। स्कोर - 50/0(11)
थिसारा परेरा की दूसरी गेंद पर दो रन। तीसरी गेंद पर शहजाद ने चौका लगाया। अंतिम गेंद पर दो रन आए। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दे दी है। स्कोर - 43/0(9)
थिसारा परेरा गेंदबाजी करने आए। दूसरी गदें पर इंसानउल्लाह जनत ने शानदार चौका लगाया। 7वें ओवर से चार रन आए। श्रीलंका को अभी भी विकेट की तलाश
मलिंगा के ओवर में शहजाद ने अपरकट लगाकर चौका लगाया। अंतिम गेंद पर भी चौका। श्रीलंका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। अमिला अपोंसो, दिलरुवान परेरा और सुरंगा लकमल की जगह अकिला धनंजय, सेहान जयासूर्या, और दुशमंथा चामीर को टीम में चुना गया है। स्कोर -28/0 (5)
लसिथ मलिंगा के पहले ओवर में 6 रन गए। दुशमंथा चामीरा गेंदबाजी करने आए। चामीरा का ओवर मेडन रहा। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर एक रन अंतिम गेंद पर चौका लगा।
अफगानिस्तान : मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), इहसानुल्ला जनत, रहमत शाह, गुलबदिन नाइब, हाशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान (कप्तान), नजीबुल्लाह जद्रान, मोहम्मद नबी, रशीद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है, पिच बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी लग रही है लेकिन आप सभी टॉस जीत नहीं सकते हैं।
अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी कर बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और फिर हमारी गेंदबाजी इस लक्ष्य को रोकने की कोशिश करेगी। हम अच्छी तरह से यहां की परिस्थितियों को जानते हैं। हमारे पास एक अंशकालिक स्पिनर के अलावा एक सीमर, एक ऑलराउंडर और तीन स्पिनर हैं।
श्रीलंका : उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दशून शानका, थिसारा परेरा, शीहान जयसूर्या, अकिला दनंजय, लसिथ मलिंगा, दुश्मंथा चमीरा