श्रीलंका के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद हेडिंग्ले में दो साल पहले के अपने शानदार प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाएंगे क्योंकि वह चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (19 मई) से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। प्रसाद ने 2014 में इंग्लैंड में दूसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हेडिंग्ले में दूसरी पारी में 50 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।
उन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था जिसके बाद टीम ने अंतिम दिन एक गेंद शेष रहते 100 रन से जीत दर्ज की थी। मौजूदा दौरे पर एसेक्स के खिलाफ श्रीलंका के पहले टूर मैच के दौरान प्रसाद के कंधे में चोट लग गई थी। श्रीलंका के कोच ग्राहम फोर्ड ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही दोबारा गेंदबाजी करने लगेगा।’ उन्होंने कहा, ‘प्रसाद के कुछ टेस्ट होने हैं और आज विशेषज्ञ उनसे मिलने आएगा।’