श्रीलंका ने उप कप्तान दिनेश चंदीमल को अगले सप्ताह से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे दौरे से बाहर करके तीन नए चेहरों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। श्रीलंका इस दौरे में दो टेस्ट मैच खेलेगा। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि चंदीमल अभी अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं जो उन्हें पिछले महीने एक घरेलू मैच के दौरान लगी थी। जिन तीन नए चेहरों को टीम में लिया गया है उनमें तेज गेंदबाज कासुन मधुशंका और लाहिरू कुमार और आलराउंडर असेला गुणरत्ने शामिल हैं।

पहला टेस्ट 29 अक्तूबर से हरारे में जबकि दूसरा टेस्ट इसी स्थान पर छह नवंबर से खेला जाएगा। टीम इस प्रकार है : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुसाल परेरा, कुसाल मेंडिस, धनंजय सिल्वा, रंगना हेराथ, दिलरूवान परेरा, लक्षण संदाकन, सुरंगा लखमल, निरोशन डिकवेला, कासुन मधुशंका, लाहिय कुमार, लाहिरू गमागे ओर असेला गुणरत्ने।