श्रीलंकाई महिला कप्तान चामारी अटापट्टू ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए आईसीसी टी20 विश्व कप क्रिकेट के औपचारिकता के मैच में सोमवार (28 मार्च) को टीम को दक्षिण अफ्रीका पर 10 रन से जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम सात विकेट पर 114 रन ही बना सकी लेकिन दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट पर 104 रन पर रोक दिया। कप्तान अटापट्टू ने 49 गेंद में 52 रन बनाये जिसकी मदद से श्रीलंका ने 110 रन का स्कोर पार किया। श्रीलंका के लिये सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने दो दो विकेट लिये।
जीत के लिये 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े लेकिन बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने से जीत दर्ज नहीं कर सकी। दस ओवर के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन था। डेन वान नीकर्क (24) के रन आउट होने के बाद से विकेट लगातार गिरते रहे। अगले ओवर में तृषा चेट्टी (26) भी आउट हो गई। एक समय श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में 22 रन चाहिये थे और चार विकेट सुरक्षित थे लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की।