SRH vs KXIP: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के अपने आखिरी मैच में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यादगार पारी खेलना चाहेंगे। दोनों टीमों के नाम 11 मैच में 10 अंक हैं और सोमवार को जीत दर्ज करने वाली टीम के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने की संभावना बढ़ जाएगी। इस मैच में दोनों टीमें इन बदलावों के साथ मैदान में उतरी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सत्र का अंतिम मुकाबला होगा जिसमें उन्हें आईपीएल के इस 12वें संस्करण में अब तब सबसे अधिक रन बनाने वाले डेविड वार्नर की सेवाएं मिलेगी। इस मैच के बाद वार्नर विश्व कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे।

 प्लेइंग इलेवन-

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, केन विलियमसन (c), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा (w), अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, संदीप शर्मा।

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), सिमरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन (सी), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीन सिंह, मुजीब उर रहमान।