नाथन कोल्टर नाइल और उमेश यादव की तूफानी गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के वर्षा से प्रभावित एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर सात विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई जहां उसका सामना मुंबई इंडियन्स से होगा।
सनराइजर्स की पारी खत्म होने के तुरंत बाद बारिश आ गई जिसके कारण तीन घंटे से अधिक समय तक खेल रूका रहा। मैच दोबारा शुरू होने पर केकेआर को छह ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला जो उसने कप्तान गौतम गंभीर :19 गेंद में नाबाद 32, दो छक्के, दो चौके: की पारी की बदौलत 5 . 2 ओवर में तीन विकेट पर 48 रन बनाकर हासिल कर लिया।
दूसरा क्वालीफायर 19 मई को यहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इससे पहले सनराइजर्स की टीम कोल्टर नाइल :20 रन पर तीन विकेट: और उमेश :21 रन पर दो विकेट: की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी। पीयूष चावला और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट हासिल किया। सुनील नारायण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किए। सनराइजर्स का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। टीम की ओर से कप्तान डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। उनके अलावा केन विलियमसन :24: और विजय शंकर :22: ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस लिन :06: ने भुवनेश्वर कुमार की पारी की दूसरी गेंद पर ही छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर विकेटकीपर नमन ओझा को कैच दे बैठे। बल्लेबाजी क्रम में उच्च्पर भेजे गए यूसुफ पठान :00: भी अगली गेंद पर रन आउट हो गए।

 

यहां पढ़ें  IPL 2017, SRH vs KKR T20 Match Cricket Score, T20

9:38 PM: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का आखिरी ओवर ट्रेंट बोल्ट डाल रहे हैं। उनकी पहली गेंद पर कोई रन नहीं बन सका। दूसरी गेंद पर दो रन लेकर नमन ओझा ने स्ट्राइक अपने पास रखी। अगली गेंद वाइड थी। तीसरी गेंद पर नमन ओझा ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर बिपुल शर्मा ने सिंगल लिया। पांचवीं गेद पर इशांक जग्गी ने बांउड्री पर शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए 4 रन बचाए। आखिरी गेंद पर बोल्ट ने नमन ओझा को क्रिस लिन के हाथों कैच आउट करा दिया। इस तरह 20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट गवांकर 128 रन बनाए।

9:30 PM: नाथन कुल्टर नाइल ने क्रिस जॉर्डन को अपनी ही गेंद पर शानदार तरीके से कैच आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को 119 के स्कोर पर छठा झटका दे दिया। जॉर्डन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

9:27 PM: नाथन कुल्टर नाइल ने विजय शंकर को सूर्य कुमार के हाथों लपकवा कर सनराइजर्स हैदराबाद के पांचवें विकेट का पतन किया। विजय शंकर ने 22 रन बनाए।

9:25 PM: 18वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर है 4 विकेट के नुकसान पर 118, नमन ओझा 9 और विजय शंकर 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

9:19 PM: 16वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट गवांकर 103 रन बना लिए हैं। विजय शंकर और नमन ओझा की जोड़ी क्रीज पर है। सुनील नरेन 17वां ओवर डाल रहे हैं।

9:14 PM: उमेश यादव ने युवराज सिंह को पीयूष चावला के हाथों के कैच आउट करा कर सनराइजर्स हैदराबाद के चौथे विकेट का पतन कर दिया है। युवराज सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद का स्कोर 99-4

9:10 PM: 15वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 98/3, विजय शंकर 14 और युवराज सिंह 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

9:02 PM: पीयूष चावला और कुल्टर नाइल ने डेविड वॉर्नर तथा केन विलियमसन को लगातार ओवरों में पवेलियन लौटा कर सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी। चावला ने वॉर्नर को 37 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कुल्टर नाइल ने विलियमसन को 24 रन के निजी स्कोर पर सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। युवराज सिंह और विजय शंकर की जोड़ी क्रीज पर है। तेरहवें ओवर की समाप्ति पर स्कोर 80-3

8:52 PM: सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर की समाप्ति पर शिखर धवन का विकेट गवांकर 71 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 36 और विलियमसन 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

8:42 PM: नौवें ओवर की समाप्ति के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 24 और केन विलियमसन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

8:37 PM: नाथन कुल्टर नाइल ने हैदराबाद की पारी का आठवां ओवर डाला। इस ओवर में उन्होंने मात्र 2 रन दिए। आठ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 39-1, 9वां ओवर पीयूष चावला डाल रहे हैं। वॉर्नर 17 और विलियमसन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

8:32 PM: सातवें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन का विकेट गवांकर 37 रन बनाया है। केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

8:22 PM: उमेश यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका दिया। शिखर धवन को उन्होंने विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया। धवन सिर्फ 11 रन बना सके। उनके आउट होने के बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए क्रिज पर आए हैं।

8:11 PM: दूसरे ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13/0, वॉर्नर 11 और धवन 2 रन बनाकर क्रीज परं। उमेश यादव और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी गेंदबाजी कर रही है।

8:07 PM: पहले ओवर की समाप्ति के सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 7/0, ट्रेंट बोल्ट केकेआर के लिए दूसरा ओवर डाल रहे हैं। डेविड वॉर्नर और शिखर धवन की जोड़ी क्रीज पर है।

8:02 PM: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हो चुकी है। डेविड वॉर्नर और शिखर धवन की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। उमेश यादव ने केकेआर के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है।

8:00 PM: गेंदबाजी में भुवनेश्वर के अलावा युवा लेग स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान टीम के लिए आने वाले मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

7:55 PM: कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण के लिए डेविड वार्नर के नेतृत्व वाला बल्लेबाजी आक्रमण टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। वार्नर के अलावा उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने दूसरे हाफ में अपनी खराब फॉर्म से वापसी की है। वहीं केन विलियमसन ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है।

7:50 PM: कोलकाता की सुनील नरेन और क्रिस लिन की सलामी जोड़ी ने उसे अधिकांश मौकों पर अच्छी शुरुआत दी है। वहीं नरेन और लिन के अलावा कोलकाता की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान गौतम गंभीर पर होगी। गंभीर के अलावा रॉबिन उथप्पा पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।

7:45 PM: जो टीम यह मैच जीतेगी उसे फाइनल में जाने के लिए एक और बाधा पार करनी होगी। इस मैच की विजेता को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालीफायर-2 में खेलना होगा और जो टीम क्वालीफायर-2 जीतेगी वह 21 मई को फाइनल में क्वालीफायर-1 की विजेता से भिड़ेगी।

दोनों टीमों की अंतिम एकादश:

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, सुर्यकुमार यादव, इशांक जग्गी, पीयूष चावला, उमेश यादव, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, विजय शंकर, नमन ओझा (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल।