आंद्रे रसेल के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पिछले चार मैचों में हार झेलने वाला कोलकाता नाइटराइडर्स और अपने प्रदर्शन में निरंतरता के लिये जूझ रहा सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल मैच में रविवार को जब आमने सामने होंगे तो उनका लक्ष्य अपने अभियान को पटरी पर लाना होगा।
इन दोनों टीमों के अभी आठ आठ अंक हैं लेकिन हैदराबाद ने एक मैच कम खेला है। हैदराबाद ने लगातार तीन मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दर्ज की। अब केकेआर भी इसी तरह से वापसी करने की कोशिश करेगा।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, के खलील अहमद।
कोलकाता नाइटराइडर्स– क्रिस लिन, सुनील नारायण, शुभमन गिल, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), पीयूष चावला, केसी करियप्पा, हैरी गर्ने, यारा पृथ्वीराज।
Highlights
सुनील नरेन केकेआर टीम में बतौर ऑलराउंडर अपनी जगह कई सालों से जगह बनाए हुए हैं। फैंस एक बार फिर नरेन को पुराने अंदाज में देखना चाहेंगे। लिन और नरेन तेज षुरुआत देने की कोशिश करेंगे।
आंद्रे रसेल के अलावा क्रिस लिन भी केकेआर के लिए लगातार रन बनाने का काम कर रहे हैं। क्रिस लिन आज भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।
कप्तान दिनेश कार्तिक को अगर प्लेऑफ की दौड़ में टीम को लेकर जाना है तो खुद आगे आकर बल्लेबाजी करनी होगी। कार्तिक इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं कर सकें हैं।
रसेल ने ऊपरी क्रम में आने की इच्छा जतायी है और संभावना है कि परिस्थितियों के अनुसार उन्हें इस मैच में चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है।
केकेआर भी कुछ खिलाड़ियों पर काफी निर्भर है और इनमें सबसे अहम नाम रसेल का है जिन्होंने अब तक 220.46 की औसत से 377 रन बनाये हैं जिसमें 39 छक्के शामिल हैं।
पिछले चार मैच को गंवाने के बाद केकेआर की कोशिश हैदराबाद के खिलाफ वापस जीत की पटरी पर लौटने की होगी। हालांकि, हैदराबाद के लिए यह काम आसान नहीं होगा।
प्ले़ऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखने के लिए हैदराबाद के लिए भी यहां दो अंक हासिल करना बेहद जरूरी बन जाता है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का फॉर्म में आना टीम की मुशकिलों को कम कर सकता है।
हैदराबाद ने शुरुआत शानदार किया था, लेकिन बाद के मैचों में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। वहीं केकेआर भी पिछले कुछ मुकाबलों में अपना प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पाई है।
यूसुफ पठान का रिकार्ड सब कुछ बयां करता है। यही वजह है कि उन्होंने पिछले दो सत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया।’’
बेयरस्टॉ ने हालांकि अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास मध्यक्रम में कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं तथा डेविड और मैं शीर्ष क्रम में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।
विश्व कप टीम में चुने गये विजय शंकर और कप्तान केन विलियमसन से भी टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद है।
हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह से सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (450 रन) और जॉनी बेयरस्टॉ (365 रन) पर निर्भर रही हैं।
इस मैच में एक बार फिर नजरें घातक फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल पर होगी। प्लेऑफ के लिये दौड़ कड़ी हो गयी है और ऐसे में दोनों टीमें जानती है कि रविवार का मैच उनके लिये कितना महत्वपूर्ण है।