पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एस. श्रीसंत आजीवन प्रतिबंध हटने के बाद क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। श्रीसंत एक बार फिर भारतीय टीम की जर्सी में मैदान पर उतरना चाहते हैं। श्रीसंत का देश के लिए फिर से खेलने का सपना पूरा होता है या नहीं इसका फैसला तो आने वाला समय ही करेगा। श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में श्रीसंत की बेटी सांविका बल्लेबाजी करती दिखाई पड़ रही है। इस वीडियो के कैप्शन में श्रीसंत ने लिखा, ‘यह सांविका का पहला प्रैक्टिस सेशन था।’ प्रैक्टिस करते हुए सांविका काफी प्यारी लग रही है और फैंस को भी उनका यह अंदाज भा रहा है। सांविका ने प्रैक्टिस के दौरान कुछ अच्छे शॉट्स खेले। सांविका करी बल्लेबाजी को देख एक फैन तो उनकी भारतीय महिला टीम में खेलने की भविष्यवाणी भी कर दी। बता दें कि श्रीसंत वाइफ भुवनेश्वरी और बेटी सांविका के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने खुद की वापसी पर भी उम्मीद जताई है। बैन हटने के बाद श्रीसंत ने टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस का उदाहरण देते हुए वापसी की बात कही। उन्होंने कहा था कि अगर लिएंडर पेस 42 साल की उम्र में ग्रैंडस्लैम जीत सकते हैं तो वह कम से कम 36 वर्ष में कुछ क्रिकेट तो खेल सकते हैं। आईपीएल में श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में कथित तौर पर शामिल क्रिकेटर एस श्रीसंत पर बीसीसीआई के आजीवन प्रतिबंध लगाने का आदेश को निरस्त करते हुए इस शीर्ष क्रिकेट निकाय से कहा कि वह तीन महीने के भीतर प्रतिबंध की अवधि पर पुनर्विचार करें। श्रीसंत के अलावा मुंबई के स्पिनर अंकित चव्हाण और हरियाणा के अजीत चंदिला को 2013 में बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था, जिसके बाद श्रीसंत ने इस फैसले को अदालत में चुनौती दी थी।