SA vs SL 5th ODI: कुशल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ उनकी साझेदारी से श्रीलंका ने शनिवार को यहां पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया। श्रृंखला में 0-4 से पिछड़ रहीं श्रीलंका ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 49.3 ओवर में 225 रन पर सिमट गयी।
कुशल मेंडिस ने 84 गेंद में 56 रन की पारी खेली और रन आउट हुये। वह इस श्रृंखला में अर्धशतक बनाने वाले श्रीलंका के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है। श्रीलंका की टीम 161 रन पर सात विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन प्रियामल परेरा(33) और इसुरू उदाना (32) ने आठवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 220 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कासिगो रबादा ने तीन विकट लिए। घरेलू मैदान पर अंतिम एकदिवसीय खेल रहे इमारन ताहिर ने भी दो विकेट चटकाये।
कुशल मेंडिस ने 56 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 56 के स्कोर पर लुंगी एनगिडी ने उन्हें रन आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। 161 रन आते-आते टीम ने अपने सात खिलाड़ियों का विकेट खो दिया।
इमरान ताहिर की गेंद पर ओशदा फर्नांडो शॉट चयन में भूल कर बैठे। फर्नांडो ने 47 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22 रन बनाया।
पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बाद ओशदा फर्नांडो और कुसल मेंडिस संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 47 गेंदों में अहम 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
पहले पांच ओवर के दौरान ही श्रीलंका ने अपने दो अहम विकेट खो दिए हैं। अविश्का फर्नांडो और उपुल थरंगा टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सकें।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, ड्वाइन प्रीटोरियस, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
अविश्का फर्नांडो, उपुल थरंगा, ओशदा फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रियमल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो परेरा, अकिला दानंजया, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा(कप्तान)।
पांच मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 4-0 की बढ़त बना ली है। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।