South Africa vs Srilanka, SA vs SL 1st Test : दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 243 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान फाफ डू प्लेसिस (84) और वर्नोन फिलैंडर (15) रन बनाकर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर 287 रनों की बढ़त बना ली है। डु प्लेसिस अपने 10वे शतक के करीब हैं। इस से पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका मात्र 191 रन पर ढेर हो गई।
इससे पहले श्रीलंका की टीम स्टेन (48 रन पर चार विकेट), वर्नन फिलेंडर (32 रन पर दो विकेट) और कागिसो रबादा (48 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 191 रन पर सिमट गई।
डि कॉक और फाफ डु प्लेसिस के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। इसकी मदद से टीम ने श्रीलंका पर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।