South Africa vs Pakistan, SA vs Pak 1st T20 Cricket Score Streaming Online: केपटाउन के न्यूलैंड्स में शुक्रवार (1 फरवरी) को दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन इस अहम ओवर में कप्तान शोएब मलिक के आउट होने से पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें भी धूमिल हो गईं। हालांकि शादाब खान ने तुरंत एक चौका जड़कर पाकिस्तानी फैन्स को थोड़ी ढांढस बंधाई लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन कप्तान शोएब मलिक ने ही बनाए। शोएब के अलावा टीम के लिए फखर जमान (4), बाबर आजम (38), हुसैन तलत (40), आसिफ अली (13), इमाद वसीम (4), फहीद अशरफ (8), मोहम्मद रिजवान (2), हसन अली (11) और शादाब खान नाबाद (7) रन बनाकर योगदान दिया।
बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम सलामी बल्लेबाज रीज हेंड्रिक्स के शानदार 74 रन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 78 रनों की बदौलत पाकिस्तानी टीम को मजबूत लक्ष्य देने में सफल रही। दोनों ही टीमों के गेंदबाज रनों की रफ्तार रोकने में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान शिनवानी 4 ओवरो में 31 रन देकर 3 विकेट लेने में जरूर कामयाब रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेंड्रिक्स, मोरिस और शमसी ने क्रमश: 2-2 विकेट लिए।
बता दें कि पाक टीम के नियमित कप्तान सरफराज अहमद पर चार मैचों का बैन लगने की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सरफराज अहमद को दक्षिण अफ्रीका से वापस बुलाने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि वह अंतिम टी20 में खेल सकते थे। सरफराज की जगह टीम की कप्तानी में शोएब मलिक को सौंपी गई है। मलिक ने इससे पहले पाक के लिए वनडे सीरीज में भी दो मैचों में कप्तानी की थी।
Highlights
दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान ने 18 ओवर तक 8 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। कप्तान शोएब मलिक 23 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके कंधों पर जीत का दारोमदार है। पाकिस्तान को 12 गेंदों में जीत के लिए 29 रन बनाने हैं।
पाकिस्तान ने 12 ओवर तक 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान, बाबर आजम और हुसैन तलत आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं। शोएब मलिक और आसिफ अली क्रीज पर हैं।
पाकिस्तान ने 6 ओवर तक एक विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम और हुसैन तलत क्रीज पर डटे हुए हैं।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हेंड्रिक्स ने आउट किया।
दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 192 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान फा डु प्लेसिस ने क्रमश: 74 और 78 रन बनाए। जिनकी बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान के सामने मजबूत लक्ष्य रखने में सफल हुई।
8वें ओवर तक दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने एक विकेट के नुकसान पर 68 रन जोड़ लिए हैं। फिलहाल कप्तान फा डु प्लेसिस और रीजा हेंड्रिक क्रीज पर डटे हुए हैं। रीजा हेंड्रिक ने 17 गेंदों पर 26 और डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ 21 गेंदों पर 31 रन बना लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। गिहान क्लोएट इमाद वसीम के ओवर की पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 12 गेंदों में 13 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक का साथ देने फा डुप्लेसिस क्रीज पर आए हैं।
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में नियमित कप्तान सऱफराज अहमद के साथ उतरी है।