SA vs Pak 4th ODI : पाकिस्तान ने कप्तान सरफराज अहमद की अनुपस्थिति के बावजूद रविवार को यहां तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी की मदद से चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। आईसीसी ने सरफराज को दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने के लिये चार मैचों के लिये निलंबित किया है। पाकिस्तान ने ‘मैन आफ द मैच’ शिनवारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता देकर 41 ओवर में 164 रन पर समेट दिया, जिन्होंने महज छह गेंद में चार विकेट झटक लिये। पाकिस्तान ने 165 रन के लक्ष्य को 31.3 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया। उसके लिये सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि फखर जमां ने 44 और बाबर आजम ने नाबाद 41 रन बनाये।

सरफराज की जगह टीम में शामिल किये गये मोहम्मद रिजवान चार रन बनाकर नाबाद रहे। कार्यवाहक कप्तान शोएब मलिक ने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के सही इस्तेमाल से दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने शुरूआती दो विकेट झटके। जिसके बाद हाशिम अमला ने 59 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 57 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 101 रन की भागीदारी निभायी जिसकी बदौलत टीम इतना स्कोर बना सकी। मलिक ने स्पिनर इमाद वसीम और शदाब खान का बेहतरीन इस्तेमाल कर रन गति पर लगाम रखी। मोहम्मद आमिर ने खतरनाक डेविड मिलर को आउट किया जिसके बाद शिनवारी ने रासी वान डर डुसेन को 18 रन पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया और फिर डेल स्टेन को बोल्ड किया।कागिसो रबाडा पहली ही गेंद पर शिनवारी का शिकार हुए, पर हैट्रिक गेंद पर ब्यूरान हेंडरिक्स पगबाधा की अपील से बच गये। अगले ओवर में शिनवारी ने फेलुकवायो का विकेट झटका। शदाब खान ने अंतिम बल्लेबाज इमरान ताहिर को आउट किया।

Live Blog

Highlights

    18:24 (IST)27 Jan 2019
    पाक को लगा पहला झटका

    पाकिस्तान की टीम ने 70 के स्कोर पर फखर जमान के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। फखर जमान 44 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर कैच आउट हो गए।  

    18:09 (IST)27 Jan 2019
    पाकिस्तान ने पूरे किए 50 रन

    165 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान ने टीम को मजबूत शुरुआत देने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए दस ओवर में 51 रनों की साझेदारी पूरी की।

    17:29 (IST)27 Jan 2019
    फखर जमान और इम्म उल हक की संभली शुरुआत

    फखर जमान और इम्म उल हक की कोशिश टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाने की होगी। पाकिस्तान यहां ज्यादा विकटों से जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी।  

    16:46 (IST)27 Jan 2019
    पाक को जीत के लिए 165 रनों की जरूरत

    उस्मान खान की दमदार गेंदबाजी के आगे दक्षिण  अफ्रीकी बल्लेबाज महज 164 रनों पर ऑल आउट हो गए। पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 165 रनों की जरूरत है। 

    16:27 (IST)27 Jan 2019
    उस्मान खान ने एक ही ओवर में झटके तीन विकेट

    उस्मान खान ने एक ही ओवर में डेल स्टेन, कागिसो रबाडा और वैन डेर डूसन का विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका को बड़े लक्ष्य की ओर जाने से रोक दिया। 

    16:16 (IST)27 Jan 2019
    अफरीदी की शानदार गेंदबाजी

    मैच के दौरान शाहिन अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अफरीदी ने 8 ओवर में 24 रन देकर दो अहम विकेट झटकने का काम किया।

    15:57 (IST)27 Jan 2019
    दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन

    दो वि्केट जल्दी गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका को कप्तान प्लेसिस और अमला ने संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के लिए 101 रन जोड़े। 101 रनों की साझेदारी को इमाद वसीम ने पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। 

    14:08 (IST)27 Jan 2019
    पाक ने झटके दो विकेट

    ICC’s Anti-Racism कोड के तहत सरफराज को आने वाले चार वनडे मैचों के लिए बैन कर दिय़ा गया है। सरफराज की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत किया है।

    13:43 (IST)27 Jan 2019
    डि कॉक लौटे पवेलियन

    क्विंटन डि कॉक को शाहीन अली अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया है। डि कॉक अफरीदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका ने तीन रनों पर ही पहला विकेट गंवा दिया।