South Africa vs Pakistan, SA vs Pak 1st T20: टी20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मैच से पहले दोनों टीमों की तैयारी पूरी नजर आ रही है। टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी दक्षिण अफ्रीका की कोशिश टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमाने की होगी। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम मजबूत दिखाई पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम दबाब में नजर आ रही है। हालांकि, टी-20 में पाकिस्तान का प्रदर्शन हमेशा दूसरे फॉर्मेट के मुकाबले बेहतर रहता है।
कप्तान सरफराज अहमद की गैर मौजूदगी में टीम की जिम्मेदारी अनुभवी शोएब मलिक के कंधो पर होगी। मलिक के अलावा फखर जमाम, बाबर आजम और मोहम्मद हफीज से भी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं विकेटकीपिंग में सरफराज की जगह मोहम्मद रिजवान अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे।
प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान : शोएब मलिक (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर ज़मान, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, आसिफ अली, हुसैन तलत, इमाद वसीम, शादाब खान, उस्मान शिनवारी, हसन अली।
दक्षिण अफ्रीका : गिहान क्लोएट (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रीजा हेंड्रिक, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलवेवो, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, जूनियर डाला, एंडिले फेहलुकवायो।
Highlights
दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले पाकिस्तान से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी। दोनों टीमें अब तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलेंगी।वहीं टीम ने वनडे सीरीज में भी जीत के सिलसिले को बरकरार ऱखने का काम किया।
पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को गेंदबाजी के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा। क्योंकि 5वें वनडे में मेजबान टीम को रोकने के लिए पाकिस्तान का यह स्कोर काफी नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 241 रन बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली थी।
मलिक के अलावा फखर जमाम, बाबर आजम और मोहम्मद हफीज से भी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम मजबूत दिखाई पड़ रही है।
आखिरी वनडे मैच (बुधवार) में क्विंटन डी कॉक (83), कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (नाबाद 50) और रासी वान डेर डसेन (नाबाद 50) के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली थी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टी-20 में भी इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। हालांकि, कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी।
सरफराज की जगह टीम की कप्तानी में शोएब मलिक को सौंपी गई है। मलिक ने इससे पहले पाक के लिए वनडे सीरीज में भी दो मैचों में कप्तानी की थी।
पाकिस्तान का रिकॉर्ड टी-20 में शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट और वनडे गंवाने के बाद पाकिस्तान ने टी-20 में जोरदार वापसी की थी।
पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सरफराज अहमद को दक्षिण अफ्रीका से वापस बुलाने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि वह अंतिम टी20 में खेल सकते थे।
उस्मान शिनवारी दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। टी-20 सीरीज की शुरुआत उस्मान उसी लय के साथ करना चाहेंगे। वहीं शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और शादाब खान से भी टीम को खासी उम्मीद होगी।
अपनी गेंदों को स्विंग कराने वाले रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें और निर्णायक वनडे में कुछ ऐसा किया जिसे देख पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान हैरान रह गए। रबाडा टी-20 में भी इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
डी कॉक ने मात्र 58 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए मैच विजयी 83 रन ठोके। उनकी इस जबरदस्त पारी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य आसान कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बने रहते हैं। रबाडा की गेंदों को समझने में क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज भूल कर चुके हैं।
पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भी कुछ इसी तरह की घटना हुई थी। वनडे और पहला टी- मैच गंवाने के बाद टीम ने वहां अगले दो मैचों में वापसी कर सीरीज पर कब्जा जमाया था।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज टी-20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा। क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस और रीजा हेंड्रिक को टीम को बेहतर शुरुआत देनी होगी।
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी मामले में निलंबित पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद मामले के उछलने पर ट्विटर पर माफी मांगने के साथ-साथ सफाई भी देते नजर आए।