टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। यह टीम का पहला वर्ल्ड कप फाइनल है। दोनों ही टीमों के लिए आज इतिहास रचने का बड़ा मौका था। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान कभी किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी। वहीं अफगानिस्तान पहली बार सेमीफाइनल का सफर तय कर पाया था
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान को यह फैसला उलटा पड़ा। पहले ओवर से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह ऑलआउट होने तक जारी रहा। अजमातुल्लाह ओमरजाई को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने तीन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका ने केवल एक विकेट गंवा कर 8.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। क्विंटन डिकॉक 5 रन बनाकर फजलहक फारुकी की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद रीजा हैंडरिक्स और ऐडन मार्कराम ने नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका का सामना अब दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। यह सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
ICC Men's T20 World Cup, 2024
South Africa
60/1 (8.5)
Afghanistan
56 (11.5)
Match Ended ( Day – 1st Semi-Final )
South Africa beat Afghanistan by 9 wickets
SA vs AFG: पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने को बेताब साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम ने तालियां बजाते हुए पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया और समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। कप्तान राशिद खान सबसे आगे चल रहे थे।
साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का जिंक्स तोड़कर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइल मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 56 रन ही बना सके। साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर यह लक्ष्य 8.5 ओवर में हासिल किया। अफगानिस्तान का सफर यहीं खत्म हुआ।मैच में तीन विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मार्को यानसेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नौवें ओवर में साउथ अफ्रीका ने अपनी जीत तय कर दी। इस ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कराम ने चौका जमाया। चौथी गेंद नोबॉल रही। उसकी अगली गेंद पर हैंडरिक्स ने पहले छक्का जमाया और फिर चौका लगाकर मैच खत्म किया।
छठे ओवर में राशिद खान ने 8 रन दिए। ओवर की आखिरी गेंद पर रीजा हैंडरिक्स ने चौका जमाया। साउथ अफ्रीका धीमी गति से ही सही पर अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गया है।
नवीन उल हक का महंगा ओवर। पांचवें ओवर में उन्होंने 13 रन दिए। ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर नवीन मार्कराम ने चौका जमाया। चौथी गेंद वाइड रही।
तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अफगानिस्तान के पास मौका था की वह ऐडन मार्कराम को पवेलियन भेजे। नवीन उल हक की गेंद पर मार्कराम ड्राइव कने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई। विकेटकीपर ने कहा कि उन्होंने कोई आवाज नहीं सुनी और नवीन को भी पूरा भरोसा नहीं था। अफगानिस्तान ने रिव्यू नहीं लिया लेकिन अगर वह लेते तो मार्कराम आउट होते।
अफगानिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज ने एक बार फिर कमाल किया। दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक को पवेलियन भेजा। डिकॉक के बैट औऱ पैड में गैप था और गेंद वहां से निकलकर पैड पर जा लगी। 8 गेंदों में डिकॉक ने केवल 5 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हुई। अफगानिस्तान की तरफ से पहला ओवर नवीन उल हक ने डाला। पहले ओवर में उन्होंने केवल एक ही रन दिया। उनके ओवर की दूसरी गेंद डिकॉक के रिबकेज पर लगी।
अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में महज 56 रन बना कर आउट हो गई। टीम के तीन बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाएं वहीं अजमातुल्लाह ओमरजाई को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम की पारी में 13 अतिरिक्त रन भी शामिल थे। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने तीन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए।
12वें ओवर में तबरेज शम्सी ने नवीन उल हक को आउट करके पारी को समेट दिया। नवीन एलबी डब्ल्यू हुए। उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन इसका भी फायदा नहीं हुआ। नवीन ने 8 गेंदों में दो विकेट लिए।
11वें ओवर में राशिद खान भी पवेलियन लौट गए। नॉर्खिया के ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद बोल्ड हुए। 8 गेंदों में अफगानिस्तानी कप्तान 8 ही रन बना पाया। उन्होंने पारी में दो चौके लगाए।
अफगानिस्तान की पारी के 10 ओवर हो चुके हैं। उन्होंने 50 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। राशिद खान अब भी क्रीज पर हैं लेकिन उन्हें दूसरी ओर से साथ नहीं मिल रहा है।
करीम जनत के बाद उसी ओवर में तबरेज शम्सी ने नूर अहमद को एलबीडब्ल्यू किया नूर अहमद ने रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
10वें ओवर की पहली गेंद पर तबरेज शम्सी ने पुल करके चौका जमाया। वहीं तीसरी गेंद पर करीम जनत ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी। रीप्ले में दिखा की गेंद पर बल्ले पर नहीं लगी। अंपायर्स कॉल रहा और करीम जनत को वापस लौटना पड़ा।
आठवें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर राशिद खान ने बैक टू बैक दो चौके जमाए। अगले ओवर में साउथ अफ्रीका ने करीम जनत के खिलाफ रिव्यू लिया और यह रिव्यू बेकार गया। अफगानिस्तान को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब राशिद के हाथों में है।
विकेट गिरने का सिलसिला अब भी जारी है। एनरिक नॉर्खिया ने भी अपने पहले ओवर में टीम को विकेट दिलाया। अजमातुल्लाह उनका शिकार बने। ओवर की तीसरी गेंद पर वह शॉट कवर्स पर गेंद को खेलना चाहते थे लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स को कैच दे बैठे। अपनी पारी में उन्होंने 12 गेंदों में 10 रन बनाए।
मार्को यानसेन अपना तीसरा ओवर लेकर आए और तीसरा विकेट भी झटका। इस बार उन्होंने नागेयालिया खारोटे को अपना शिकार बनाया। गेंद में एक्सट्रा बाउंस था। खारोटे ने हुक करने की कोशिश की लेकिन गेंद ग्लव्स पर लगी और क्विंटन डिकॉक ने कैच लपका। खारोटे के वल दो ही रन बना पाए।
इब्राहिम के बाद उसी ओवर में कगिसो रबाडा ने चौथी गेंद पर मोहम्मद नहीं को भी बोल्ड किया। नही खाता भी नहीं खोल पाए। टीम का स्कोर 20 रन है और वह चार विकेट खो चुकी है। कगिसो ने इस ओवर में बिना कोई रन दिए दो विकेट झटके।
कगिसो रबाडा ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अफगानिस्ताी बल्लेबाज के बैट और पैट के बीच गैप था जहां से निकलकर गेंद स्टंप्स से टकरा गई। जादरान 5 गेंदों में 2 ही रन बना पाए।
मार्को यानसेन अपना दूसरा ओवर लेकर आए और इस बार गुलबद्दीन नायब को अपना शिकार बनाया। मार्को यानसेन की गेंद पर गुलबद्दीन चकमा खा गए और बोल्ड हो गए। इसी ओवर में उन्होंने दो चौके भी लगाए। 8 गेंदों में 9 रन बनाकर वह लौट गए।
इस टूर्नामेंट में पहला मौका है जब गुरबाज इस वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम के पहले बल्लेबाजी करते हुए उनका सबसे कम स्कोर 43 रन था। उनका आउट होना अफगानिस्तान को बड़ा झटका है।
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को यानसेन ने गुरबाज को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। गुरबाज गेंद को ड्राइव करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और पहली स्लिप पर खड़े हैंडरिक्स ने शानदार कैच लपका। गुरबाज आज अपना खाता भी खोल सके।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने उतरे। साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर मार्को यानसेन ने डाला। ओवर की आखिरी दो गेंद वाइड रही।
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आई है। अबसे कुछ देर में मैच शुरू होगा।
इस मैदान पर वर्ल्ड कप के पिछले पांच मैचों में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बीते चार मैचों में चेज करने वाली टीम तीन बार जीती है।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, अजमातुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक ताजा विकेट है। हम यहां स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य रखना चाहेंगे। जब आपकी फ्लाइट चार घंटे देरी से आए तो चीजे आसान नहीं होती लेकिन आपको फिर भी अपना बेस्ट देना होता है।'
अफगानिस्तान की ताकत है उसकी सलामी जोड़ी। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टूर्नामेंट में चार बार अर्धशतकीय साझेदारी की है। गुरबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं फजलहक फारुकी, राशिद खान और नवीन उल हक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल है।
अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। उन्होंने ग्रुप राउंड में न्यूजीलैंड को मात दी। इसके बाद सुपर-8 में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर बांग्लादेश को हराया।