चोट से उबरकर मैदान पर वापसी की तैयारी कर रहे दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी मोर्ने मोर्केल को कहा गया था कि वह फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, पीठ की चोट से उबर रहे मोर्केल ने ‘टाइम्स लाइव’ को दिए बयान में यह खुलासा किया। मोर्केल ने मोमेंटन वन-डे कप टूर्नामेंट में शुक्रवार को डोलफिन्स टीम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टाइटेंस टीम के साथ प्रशिक्षण के दौरान कहा, “मेरी पीठ की चोट के बारे में कोई भी 100 प्रतिशत आश्वस्त नहीं था और सच कहूं तो एक समय था, जब मैं अपने भविष्य के लिए दुविधा में था।”
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मोर्केल ने कहा, “मुझे कहा गया था कि मैं फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। एक चिकित्सक ने मुझे कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे करियर के दिन गिनती के रह गए हैं, जो मेरे लिए सुनना असहनशील था।” मोर्केल ने इन सभी सुझावों को दरकिनार करते हुए अन्य चिकित्सकों की सलाह ली और अब वह अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह से उबर रहे हैं और आशा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली श्रृंखला के लिए पूरी तरह फिट हो जाएं। मोर्केल ने पिछली बार जून, 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। वह अब मोमेनटम वन-डे कप से वापसी करेंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से फिट होने के तहत मोर्केल इस साल आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आईपीएल 10: पहला मैच सनराइजर्स vs आरसीबी, फाइनल हैदराबाद में
मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में पांच अप्रैल को उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी करेगा। नियमों के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट 47 दिन तक चलेगा और इसके मैच दस स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी। इनमें से सात मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। इस सत्र में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा।
क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर के मैच स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी। अन्य टीमों में राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स छह अप्रैल को पुणे में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा। कोलकाता नाइटराइडर्स सात अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायन्स का सामना करेगा। दिल्ली डेयरडेविल्स अपना पहला मैच आठ अप्रैल को आरसीबी से बेंगलुरु में खेलेगा। इसी दिन किंग्स इलेवन पंजाब इंदौर में राइजिंग सुपरजॉइंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

