ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के एक मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर और अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कुक के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ी मौजूद थे। झगड़े की आवाज सुनकर अपने ड्रेसिंग रूम से निकले साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने डेविड वार्नर से ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए कहा। इस मामले पर बात करते हुए डु प्लेसिस ने कहा, “मैंने झगड़े की आवाज सुनी और बाहर गया तो देखा कि कुक और वार्नर झगड़ रहे थे। मैंने केवल डेविड से उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए कहा।”

एक तरफ साउथ अफ्रीका के कप्तान ने इस विवाद पर किसी का भी पक्ष लेने से इनकार कर दिया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने खुलकर डेविड वॉर्नर का साथ दिया। मैच के बाद शाम को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब स्टीव स्मिथ से वॉर्नर और डी कुक की लड़ाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुक ने वॉर्नर पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। स्टीव स्मिथ ने कहा, “कुक ने वॉर्नर पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर उन्हें उकसाने की कोशिश की थी।”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि चाहे कोई भी मुद्दा क्यों न हो, उसे केवल फील्ड तक ही सीमित रखना चाहिए। अगर आप एक-दूसरे को कुछ कहते हैं तो उसे केवल फील्ड तक रखा जाए न कि उसे बाउंड्री के बाहर घसीटा जाए। जहां तक मैंने सुना है तो दोनों के बीच काफी व्यक्तिगत टिप्पणी हुई है। किसने शुरू किया, यह मैं नहीं जानता हूं। मैं नहीं जानता कि क्या मामला है, लेकिन अगर तुम व्यक्तिगत टिप्पणी करते हो तो इसे फील्ड तक सीमित रखने की आवश्यकता है।” आपको बता दें कि किंग्समेड में मैच खेलने के बाद अपने-अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ती दोनों टीमों के खिलाड़ी वॉर्नर और कुक के बीच झगड़ा हो गया था, जो वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हुआ है।