साउथ अफ्रीकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के मुकाबले में अमेरिका को मात दी। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्कराम ने 45 रन की पारी खेली। टीम को सेमीफाइनल का सफर तय करने के लिए अब एक और जीत दूर है। टीम को यहां तक पहुंचाने वाले ऐडन मार्कराम की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है। इस खिलाड़ी की पत्नी भी काफी प्रतिभाशाली हैं। वह शराब चखकर और हीरो का करोबार करके काफी पैसा कमाती हैं।
स्कूल में शुरू हुई प्रेम कहानी
ऐडन मार्कराम की पत्नी का नाम निकोल डेनियाल मार्कराम है। इन दोनों की प्रेमकहानी स्कूल के समय शुरू हुई। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। साल 2012 में दोनों ने डेट करना शुरू किया। निकोल ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से पढ़ाई की है। उन्होंन साउथ अफ्रीका यूनिवर्सिटी से ही ग्रैजुएशन की है। दूर रहते हुए भी दोनों का प्यार कभी कम नहीं हुआ है।
10 साल डेट करने के बाद की शादी
10 साल बाद साल 2023 में दोनों ने शादी की। निकोल सालों से मार्कराम को चीयर करने स्टेडियम में नजर आती हैं। वह साउथ अफ्रीका के मैचों के अलावा आईपीएल में भी अपने पति को चीयर करते हैं।
ज्वैलरी ब्रांड से करती हैं कमाई
निकोल डैनियाल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वह अपना बिजेनस चलाती हैं। वब नडोरा ज्वैलरी नाम से अपना बिजनेस चलाती हैं। इस ज्वैलरी ब्रांड में सोने, हीरे और गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी बनाते हैं। निकोल खुद इतनी खूबसूरत है कि वह अपने ही ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी करती हैं। सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फोलोउिंग का भी उनको फायदा है। इस बिजनेस से निकोल काफी पैसा कमाती है।
वाइन टेस्टर हैं निकोल
एक और ऐसा काम है जिसके कारण निकोल ने अपनी पहचान बनाई है। निकोल वाइन टेस्टर हैं। यानी वह अलग-अलग जगह की वाइन टेस्ट करके रिव्यू देती हैं। वाइन एक तरह की शराह ही है। ज्वैलरी के साथ-साथ वाइन टेस्टिंग से भी वह पैसा कमाती हैं। निकोल सिर्फ पैसा कमाती ही नहीं है बल्कि डोनेट भी करती हैं। वह अब्बा हाउस नाम के एनजीओ को डोनेट करती हैं। यह एनजीओ अनाथ बच्चों के लिए काम करता है।