टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति के मामले में रवि शास्त्री की ओर से की गई टिप्पणी पर सौरभ गांगुली ने पलटवार किया है। गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘अगर शास्त्री को लगता है कि उनके बजाए कुंबले के अप्वाइंटमेंट में मेरा हाथ है तो वो कल्पना की दुनिया में रह रहे हैं। कमेटी में सौरभ गांगुली से बड़े नाम भी शामिल थे।’ बता दें कि शास्त्री यह कह चुके हैं कि जब वे कोच सिलेक्शन की मीटिंग में थे तो गांगुली मौजूद नहीं थे।
READ ALSO: आखिर क्यों खफा न हों रवि शास्त्री…7.5 करोड़ रुपए का सवाल है
गांगुली ने कहा, ‘बीसीसीआई ने काफी दिन पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह टीम इंडिया के कोच पद के लिए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू करेगी। उन्हें बैंकॉक में किसी बीच पर छुट्टियां मनाने के बजाए यहां खुद मौजूद रहना चाहिए था। वहीं, इंडियन क्रिकेट के महानतम प्लेयर्स में शुमार एक (कुंबले) ने उन खिलाडियों के सामने प्रेजेंटेशन दिया, जिनकी क्षमताएं उनसे कहीं कम थी।’ गांगुली ने यह भी कहा कि वह शास्त्री की टिप्पणी से नाराज और दुखी हैं। बता दें कि रवि शास्त्री ने स्काईप के जरिए इंटरव्यू दिया था। उस वक्त वे देश से बाहर थे। रवि शास्त्री ने कथित तौर पर इशारे ही इशारे में गांगुली पर निशाना भी साधा था।
