क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। आधुनिक तकनीक और नए नियम गेंदबाजों को इस खेल में काफी हद तक कमजोर साबित करते हैं। ऐसा लगता है मानो गेंदबाज अपनी पिटाई के लिए ही बॉलिंग करता जा रहा है। ऊपर से टी20 फॉर्मेट तो बॉलर्स के लिए मानो कब्रगाह ही बनता जा रहा है। फैंस बल्लेबाजों के लंबे-लंबे शॉट्स और गेंदबाजों की जमकर पिटाई का काफी लुत्फ उठाते हैं। हर एक शॉट पर बल्लेबाज को जमकर चीयर किया जाता है।

ऐसे में आप कई बार लंबे-लंबे सिक्स देखते हैं। कोई 99 मीटर का होता है तो कोई 125 मीटर तक का। यहां तक कि कोई गेंद तो स्टेडियम तक को पार कर जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा सिक्स कौन-सा रहा होगा। आज हम आपकी इस जिज्ञासा को जरूर शांत करेंगे लेकिन इसके साथ ही आपको काफी आश्चर्य भी होगा। जी हां, क्रिकेट इतिहास में महज 3 मीटर के एक शॉट में पूरे 6 रन बन गए थे। इसे ‘क्रिकेट का सबसे छोटा सिक्स’ भी कहा जाता है।

2002 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ये मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना चुका था। 26वें ओवर में लेग स्पिनर उपल चंदना ने फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर राशिद लतीफ ने स्वीप शॉट खेला। विकेट के पीछे कुमार संगाकार खड़े थे। बॉल उनके सिर के ऊपर से होते हुए महज तीन मीटर दूर रखे हेलमेट से जा टकराई। इस बीच बल्लेबाजों ने एक रन के लिए दौड़ भी लगा ली। अंपायर स्टीव बकनर ने आईसीसी के नियमों के मुताबिक इस गेंद पर पेनेल्टी मानते हुए 5 रन गेंद के हेलमेट से टकराने और एक रन सिंगल के दिए। इसी के साथ पाकिस्तान को इस बॉल पर 6 रन मिले। हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने मैदान से हेलमेट हटा लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।