श्रीलंका ने 11 जून 2022 की रात 3 मैच की सीरीज के आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। श्रीलंका के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही, क्योंकि उसे आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 59 रन की जरूरत थी और उसने यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टी20 क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने आखिरी 3 ओवरों में 59 रन चेज किए हैं। श्रीलंका की इस जीत में उसके कप्तान दासुन शनाका ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भी इतिहास रचा।
दासुन शनाका 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 25 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहे। वह टी20 इंटरनेशनल मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेथ ओवर्स में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दासुन शनाका से पहले यह रिकॉर्ड इसरू उडाना (Isuru Udana) के नाम था। इसरू उडाना ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 रन की पारी खेली थी।
इस मामले में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी और साउथ अफ्रीका के रॉसी वैन डेर डूसेन हैं। माइक हसी ने 2010 में, पाकिस्तान के खिलाफ और डूसेन ने 9 जून 2022 को भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 45-45 रन की पारियां खेली थीं। दासुन शनाका की आखिरी 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। उन्होंने आखिरी 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 94.5 के औसत और 187.12 के स्ट्राइक रेट से 189 रन रन बनाए हैं।
दासुन शनाका ने इससे पहले भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 इंटरनेशनल मैच में क्रमशः नाबाद 47 (19 गेंद) और नाबाद 74 रन (38 गेंद) बनाए थे। हालांकि, इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में सफल नहीं रहे। वह पहले मैच में शून्य और दूसरे मैच में 17 गेंद में 14 रन ही बना पाए थे, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने न सिर्फ मैच जिताऊ पारी खेली, बल्कि इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज करा लिया।
पल्लीकेले स्थित पल्लीकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए। उसकी ओर से डेविड वार्नर ने 39, कप्तान एरोन फिंच ने 29, ग्लेन मैक्सवेल ने 16, स्टीव स्मिथ ने 37, मार्कस स्टोइनिस ने 38 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 13 रन बनाए।
श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका की ओर से दानुष्का गुनातिलाका ने 15, पथुन निशांका ने 27, चरिथ असालंका ने 26, भानुका राजपक्षे ने 17, कुसल मेंडिस ने 6, दासुन शनाका ने नाबाद 54, वानिंदु हसरंगा ने 8 और चामिका करुणारत्ने ने नाबाद 14 रन बनाए। सीरीज के पहले दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। इस तरह उसने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। एरोन फिंच प्लेयर ऑफ द सीरीज और दासुन शनाका प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।