Ind vs WI, India vs West Indies 2018 : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। सिराज भारत के लिए तीन टी-20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे में अभी तक उन्हें खेलना का मौका नहीं मिला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में वह अपना टेस्ट डेब्यू करना चाहेंगे। इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा था। सिराज के प्रदर्शन से खुश होकर सेलेक्टर्स ने सिराज को टीम में लेने का फैसला किया। टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद सिराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए टेस्ट में खेलने की खुशी जाहिर की। सिराज ने कहा, ”भारत के लिए टेस्ट खेलना किसी सपने का सच होना जैसा है। टी-20 टीम में शामिल होने के बाद मुझे विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से खेल सुधारने में काफी मदद मिली थी। मैच के दौरान ये दोनों ही खिलाड़ी मुझे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे।”

सिराज ने कहा, ”जब मुझे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टी-20 में चुना गया तो मैं काफी घबराया हुआ था। मैंने मैच से पहले विराट कोहली को अपनी नर्वसनेस के बारे में बताया। इसके बाद कोहली ने मुझसे कहा कि ग्राउंड पर बात करते हैं। कोहली ने मैदान पर आकर मेरी काफी मदद की। मेरा पहला इंटरनेशनल विकेट लेने में धोनी का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है। जब मेरी गेंदबाजी के दौरान रन बन रहे थे तो धोनी ने मुझे बल्लेबाजों का फुटवर्क ध्यान से देखने के लिए कहा और इसे मैं आज भी फॉलो करता हूं।”
बता दें कि सिराज ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शिकार बनाया था। सिराज के मुताबिक धोनी ने उन्हें कब कैसी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करनी चाहिए इसके बारे में विस्तार से समझाया था। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम में जगह पाने में सफल हुए हैं।