ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श घरेलू सीरीज शेफील्ड शील्ड में शानदार शतक जड़कर टीम में वापसी के संकेत दे दिए हैं। खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर होने वाले शॉन मार्श भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम के कप्तान एरोन फिंच, युवा बल्लेबाज डॉर्सी शॉर्ट और ग्लेन मैक्सवेल पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे थे। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बैन लगने के बाद टीम के प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिरता रहा है। ऐसे में शॉन मार्श का फॉर्म में लौटना टीम के लिए राहत की खबर साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने भी मार्श को टीम में शामिल करने की वकालत की है। मार्श ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए शानदार 163 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया। मार्श टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
मार्श के पास बड़ी-बड़ी पारी खेलने की क्षमता है और यह ऐसा कई बार कर चुके हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से भी मार्श ने कई शानदार पारी खेलने का काम किया था। मार्श के अलावा टीम के पास एरोन फिंच, ग्लेन मैक्वेल और टिम पेन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय युवा खिलाड़ियों का लगातार फ्लॉप होना रहा है। मार्क्स स्टोइनिस, डॉर्सी शॉर्ट और ट्रेविस हेड अभी तक एक भी यादगार पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे हैं।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में भारतीय टीम पिछले कुछ सीरीज से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। पिछले कुछ सीरीज पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय खिलाड़ी मजबूत नजर आते हैं।