भारत ने रविवार (1 अक्टूबर) को विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गई है। यही नहीं, टीम इंडिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। पूरी सीरीज में भारतीय स्पिनर्स के आगे सिर्फ डेविड वार्नर और एरोन फिंच का बल्ला चला, बाकी सबको यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने खासा परेशान किया। 22 साल के कुलदीप ने इस सीरीज में चार मैचों में कुल सात विकेट लिए हैं जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। मैच के बाद उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह मुश्किल सीरीज थी। पहले मैच से पहले मैंने अच्छी तैयारी की थी। इन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं था।” उन्होंने कहा, “टेस्ट में पदार्पण के बाद मेरे लिए चीजें बदल गई हैं और मुझे कई मौके मिल रहे हैं। विजेता टीम का हिस्सा होना अच्छी बात है।” दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वार्न ने भी कुलदीप की तारीफ की है।
Was a pleasure to meet young Kuldeep when I was last in India. I really enjoy watching him bowl & cause confusion, even against Oz #INDvAUS
— Shane Warne (@ShaneWarne) October 1, 2017
वार्न ने ट्विटर पर लिखा कि ‘आखिरी बार जब मैं भारत में था तो युवा कुलदीप से मिला। जिस तरह से वह गेंदबाजी करके बल्लेबाज का कंफ्यूज करता है, यहां तक के ऑसीज को, कमाल है।’ अगले ट्वीट में उन्होंने कुलदीप के लिए वो भविष्यवाणी की, जिसे जानकर वे बेहद खुश होंगे। वार्न ने लिखा, ”अगर युवा कुलदीप सभी फॉर्मेट्स में धैर्य रखते हुए गेंदबाजी करते हैं तो वह दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर की जगह से यासिर को खिसका सकते हैं।”
If young Kuldeep remains patient when he’s bowling in all forms then he could challenge Yasir as the best leg spinner in the world & quickly
— Shane Warne (@ShaneWarne) October 1, 2017
कुलदीप ने 10 एकदिवसीय मैचों में कुल 18 विकेट लिए हैं। जबकि 2 टेस्ट में उनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं। हालांकि 2 टी-20 मैच खेलने के बावजूद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह कोई विकेट नहीं ले सके हैं। मगर जिस तरह वनडे में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया है, उससे आगामी टी-20 श्रृंखला में कुलदीप से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

