T20 World Cup, Shakib Al Hasan banned for two years: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकीब अल हसन इन दिनों मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं। एक संदिग्ध भारतीय सटोरिये द्वारा आईपीएल समेत तीन बार पेशकश किए जाने की जानकारी नहीं देने पर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और स्टार हरफनमौला शाकिब पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है जिससे वह तीन नवंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे। शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है। यह तब लागू होगा अगर शाकिब आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का पालन नहीं करते हैं। वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेल सकेंगे।
शाकिब को लेकर उनकी पत्नी उम्मी अहमद शिशिर ने अपनी बात लोगों के सामने रखी है। उम्मी अहमद ने फेसबुक के माध्यम से शाकिब की जोरदार वापसी की बात कही है। उम्मी ने फेसबुक पर लिखा, ‘महान बनना आसान नहीं होता। कोई भी इंसान रातोंरात महान नहीं बन सकता, उसे इस दौरान कई तरह के उतार-चढाव से गुजरना पड़ता है। मुश्किल समय में शाकिब दिमाग को शांत रखकर मजबूती से वापसी करना जानते हैं। इससे पहले भी वह चोट या किसी और अन्य कारण से टीम से बाहर रहे हैं।’
उम्मी ने आगे लिखा, ‘टीम से बाहर रहने पर वह और मजबूती के साथ वापसी करते हैं। ऐसा हम वर्ल्ड कप में देख चुके हैं, जब लंबे समय तक टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने दमदार वापसी की। बता दें कि साल 2014 में मीरपुर में एक मैच देखने आई शाकिब की वाइफ के साथ एक बिजनेसमैन के बेटे ने छेड़छाड़ किया था, जिसके बाद शाकिब और रहमान नामक उस शख्स के बीच लड़ाई हो गई थी।
उम्मी और शाकिब की लव मैरिज हुई है। 2 साल डेट करने के बाद दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे। उम्मी से शाकिब की मुलाकात इंग्लैंड में एक पार्टी में हुई थी। इस दौरान शाकिब काउंटी क्रिकेट खेलने वहां गए थे। उम्मी और शाकिब दोनों एक ही होटल में ठहरे थे और यहीं से इन दोनों की प्रेम कहानी ने जन्म ले लिया था।


