टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग का पहला मैच सीएटल ओरकस और मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के बीच खेला गया है। मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने यह मैच छह विकेट से जीता। वहीं दिन के दूसरे मैच में उनमुक्त चंद की तूफानी पारी की बदौलत शाहरुख खान की टीम लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स ने जीत से शुरुआत की।

उनमुक्त चंद ने खेली विस्फोटक पारी

लॉस एंजेलेस के विकेटकीपर उनमुक्त चंद ने विस्फोटक पारी खेली। चंद 45 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। उनमुक्त चंद भारत को साल 2010 में अंडर19 वर्ल्ड कप जिताया है। वह कुछ समय पहले ही अमेरिका क्रिकेट से जुड़े हैं। उनमुक्त के अलावा अमेरिका के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके नितीश कुमार ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए। लॉस एंजलेस ने 20 ओवर में सात विकेट खोकक 162 रन बनाए। टेक्सस किंग्स की ओर से जियाल उल हक ने दो, एरॉन हार्डी ने दो और मार्कस स्टोइनिस भी 2 विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्जी ने एक विकेट लिया।

टेक्सस सुपर किंग्स की टीम बना पाई केवल 150 रन

टेक्सस सुपर किंग्स की टीम जवाब में केवल 150 रन ही बना पाई। टीम के लिए विकेटकीपर डेवन कॉनवे ने अर्धशतक जमाया। 39 गेंदों में उन्होंने 53 रन बनाए। उनकी पारी में दो छक्के और चार चौके शामिल थे। कप्तान फाफ डु प्लेसिस केवल 14 रन ही बना सके। वहीं कालवैन सैवेज ने 18 गेंदों में 29 रन बनाए। वहीं लॉस एंजेलेस की ओर से अली खान ने चार विकेट लिए। वहीं स्पेनसर जॉनसन, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिया।