आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी का मानना है कि पीसीबी जब तक कोई कड़ा कदम नहीं उठाता, भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग का साया पाकिस्तान क्रिकेट पर से हटने वाला नहीं है। अफरीदी ने जियो सुपर चैनल से कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग से बल्लेबाज शरजील खान और खालिद लतीफ को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत वापिस भेजने के ताजा स्कैंडल से वह काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा,‘मैं क्या कह सकता हूं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि जब तक पीसीबी इन खिलाड़ियों के जरिये कोई मिसाल कायम नहीं करता, इस खतरे को रोकना कठिन होगा। आप कलंकित खिलाड़ियों को वापसी का मौका दे रहे हैं तो ऐसे हालात तो बनने ही है।’ उन्होंने कहा,‘इसका क्या फायदा है जब पांच साल बाद भी ऐसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई कड़ा कदम नहीं उठाने की दशा में यह खतरा टलने वाला है।’
‘पीसीबी जब तक कड़ा कदम नहीं उठाता, पाकिस्तान क्रिकेट में भ्रष्टाचार-स्पॉट फिक्सिंग जारी रहेगा’
अफरीदी ने जियो सुपर चैनल से यह बात कही।
Written by भाषा
कराची

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा क्रिकेट समाचार (Cricket News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 13-02-2017 at 16:22 IST