धोनी ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबी आलोचकों के मुंह बंद कर दिया है। अपनी इस शानदार पारी के बाद धोनी ने जता दिया कि टी-20 के अभी भी वो सबसे शानदार फिनिशर है। धोनी के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए कोलकाता नाईट राईडर्स के मालिक शाहरुख खान ने कहा कि कि धोनी को खरीदने के लिए अगर उन्हें कपड़े तक बेचेने पड़ जाए तो वो तैयार हैं। एक स्पोर्टस वेबसाइट के अनुसार शाहरुख ने कहा किशाहरुख खान ने कहा, “यार मैं तो उसको अपना पजामा बेच के भी खरीद लूं, वो आए तो ऑक्शन में।” आईपीएल में अगले 10 साल के कॉन्ट्रेक्ट के लिए एक बार सभी खिलाड़ी अगले साल ऑक्शन में जाएंगे। अगले साल धोनी की पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी वापसी कर रही है। ऐेस में धोनी की बोली को लेकर मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।
इससे पहले धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद की खिलाफ 34 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली थी। उन्होंने सिद्धार्थ कौल की पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 179 रन तक पहुंचाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले सौरव गांगुली भी धोनी को फार्म को लेकर सवाल खड़ा कर चुके थे जिसका जवाब धोनी ने अपने बल्ले से दिया। आईपीएल 10 में इससे पहले धोनी का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। उनकी टीम ने आईपीएल के तीन मैच खेले हैं। इसमें धोनी ने क्रमश: नाबाद 12, फिर पांच और 11 रन ही बनाए थे।

