भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सिरीज में कई रिकॉर्ड बनने और टूटने की संभावना है। अगर दोनों टीमों की बात की जाए तो विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है। वहीं केन विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम को भारत में पहली बार टेस्ट श्रृंखला हराकर उलटफेर जरूर करना चाहेगी। दोनों ही टीमों के पास कई मैच विनर्स हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह श्रृंखला दिलचस्प होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सिरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाद आर अश्विन के पास एशियन गेंदबाजों में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम है। वकार ने 38 टेस्ट मैच खेलकर दो विकेट लिए थे।
अगर अश्विन पहले मैच में 7 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह वकार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। वही न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर और केन विलियमसन के पास मार्टिन क्रो के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा। मार्टिन के पास न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कुल 17 शतक लगाए हैं। इसके बाद केन विलियमसन ने 16 और रॉस टेलर ने 15 शतक लगाए हैं। ये दोनों बल्लेबाज अच्छी फार्म में हैं और इस श्रृंखला में मार्टिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। न्यूजीलैंड ने कभी भी कोई टेस्ट श्रृंखला भारत के खिलाफ नहीं जीत सकी है। 1955 से अभी तक 10 बार न्यूजीलैंड भारत आ चुकी है पर कभी भी टीम इंडिया को हराने में कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि कीवी टीम दो बार टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ कराने में कामयाब रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 1965 में 3-1 से सिरीज जीती थी। इसके बाद भारतीय टीम इतने बड़े मार्जिन से कभी न्यूजीलैंड को दुबारा नहीं हरा सकी है। भारत की यह कोशिश रहेगी कि इस श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया जाए। भारत के पास शानदार फिरकी गेंदबाज हैं जिससे भारत का पलड़ा भारी दिखता है। हालांकि 2014 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय दोनों सिरीज गंवा दी थी।