SCO vs NED, Scotland vs Netherlands Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: ग्रुप ए में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 का 36वां मैच नीदरलैंड और बरमूडा के बीच खेला जाएगा। टी 20 विश्व कप क्वालीफायर के सभी मैच दुबई स्थित आईसीसी अकादमी पर खेला जा रहा है। भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर 3:40 बजे से शुरू होना है। भारत में इस मैच की कोई लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जाएगी। नीदरलैंड के लिए अभी तक यह टूर्नामेंट शानदार गुजरा है। टीम केन्या, नामीबिया और सिंगापुर को हरा चुकी है।
बरमूडा के खिलाफ भी नीदरलैंड अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। शनिवार को दुबई के ICC अकादमी में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। AccuWeather के अनुसार बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे क्रिकेट फैंस को पूरे 20-20 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंडः मैक्स ओडोव, टोबियास विज़ी, कॉलिन एकरमैन, बेन कूपर, रेयान टेन डोस्चेट, स्कॉट एडवर्ड्स (डब्ल्यूके), पीटर सेलेर (सी), रूएलोफ़ वान डेर मेरवे, ब्रैंडन ग्लोवर, पॉल वैन मीकेरन, टिमम वैन डेर गगटेन।
बरमूडा: ओकेरा बेसके (विकेटकीपर), डायोन स्टोवेल (कप्तान), कमाउ लीवरॉक, डेल्रे रावलिन्स, एलन डगलस, जनेइरो टकर, डेलेन्ट डारेल, मलाकी जोन्स, रोडा ट्रॉट, जॉर्ज ओ’ब्रायन, डेरिक ब्रैंगमैन।

