SAUR vs KAR, Round 5, Elite Group A and B, Ranji Trophy 2019-20: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में अपना स्थान पक्का करने वाले चेतेश्वर पुजारा इन दिनों गजब के फॉर्म में हैं। पुजारा रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं। कर्नाटक के खिलाफ रविवार को पुजारा ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। पुजारा ने 390 गेंदों में 24 चौकों व एक छक्के की मदद से 248 रन की पारी खेली। यह रणजी टॉफी में पुजारा का 7वां दोहरा शतक है। पुजारा ने 7 बार दो सौ रन बनाने के लिए 66 मैचों का समय लिया। इस मामले में अब पुजारा ने बल्लेबाज अजय शर्मा की बराबरी कर ली है। वहीं इस लिस्ट में नंबर एक पर पारस डोगरा मौजूद हैं। पारस ने रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में अब तक 9 बार दोहरा शतक लगाया है।
भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (248) के दोहरे शतक और शेल्डन जैकसन (161) के साथ उनकी विशाल शतकीय साझेदारी से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी सात विकेट पर 581 रन बनाने के बाद घोषित की। पुजारा और जैकसन ने तीसरे विकेट के लिए 294 रन की साझेदारी की। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे प्रेरक मांकड़ (नाबाद 86) ने भी शतक जड़ा। पुजारा 162 जबकि जैकसन 99 रन से आगे खेलने उतरे।
पुजारा ने 390 गेंद का सामना करते हुए 24 चौके और एक छक्का मारा जबकि जैकसन ने 299 गेंद की पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े। कर्नाटक की ओर से जगदीश सुचित, पवन देशपांडे और प्रवीण दुबे ने 2-2 विकेट चटकाए। कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (00) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर 13 रन बनाए। कर्नाटक की टीम अभी सौराष्ट्र से 568 रन से पीछे है।
चेतेश्वर पुजारा यह बात स्वीकार करते हैं कि टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि पारंपरिक टेस्ट प्रारूप भी काफी समय तक बना रहेगा। पुजारा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘समय बदल रहा है और सफेद गेंद का क्रिकेट लोकप्रिय बन गया है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा विशेष है और यह हमेशा विशेष रहेगा। साथ ही हम उम्मीद लगाते हैं कि यह जितना संभव हो, उतने समय तक जारी रहे।’