आईपीएल में भले ही दो साल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के खेलने पर प्रतिबंध लगा हो, लेकिन इस टीम की फैन फॉलोविंग में कोई कमीं नहीं आई है। आईपीएल के शुरुआती आठ संस्करणों में सीएसके ने क्रिकेट फैंस के बीच एक फेवरेट टीम के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया था। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण था महेंद्र सिंध धोनी का इस टीम का कप्तान होना। चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल में क्रिकेट फैंस तो मिस कर ही रहे हैं, उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रति अपने लगाव और प्यार को जाहिर कर यह बताना चाह रही हैं कि उनकी फेवरेट टीम सीएसके ही है। साक्षी धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर चेन्नई सुपरकिंग्स का हेलमेट और ड्रेस पहने हुए एक फोटो शेयर किया है, इससे पता चलता है कि वो अन्य प्रशंसकों की तरह ही चेन्नई सुपरकिंग्स को मिस कर रही हैं। साक्षी धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल में खेलते वक्त स्टेडियम में अपने पति महेंद्र सिंह धोनी और टीम को चीयर करती हुईं दिखती थीं। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सीएसके की टीम 2010 और 2011 में दो बार आईपीएल खिताब भी जीत चुकी है।

एमएस धोनी ने अपने कुशत नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स को रिकॉर्ड 6 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया है। आईपीएल में भाग लेने वाली दूसरी कोई टीम इतनी बार आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। 2010 से 2013 के बीच सीएसके की टीम लगातार चार बार आईपीएल के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। चेन्नई सुपर किंग्स को अपने 6 फाइनल मुकाबलों में से चार में जिन टीमों से हार का सामना करना पड़ा है उनमें, 2008 में रॉजस्थान रॉयल्स, 2012 में कोलकाता नाइटराइर्स, 2013 और 2015 में मुंबई इंडियंस शामिल हैं। गौरतलब है कि साल 2015 के आईपीएल सीजन में सीएसके मालिकों के सट्टेबाजी में शामिल होने के कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा कमिटी ने टीम को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर किया था। सीएसके 2018 के आईपीएल में खेलने के लिए एलिजिबल रहेगी। साक्षी धोनी के इस फोटो का एक और मतलब निकाला जा रहा है।

दरअसल, इस साल आईपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम मैनेजमेंट ने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप दी। मौजूदा सीजन में आरपीएस के दोनों मैच में धोनी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जिसके बाद आरपीएस के को-ओनर हर्ष गोएंका ने ट्विटर के जरिए धोनी पर निशाना साधा। साक्षी धोनी के इस फोटो को सोशल मीडिया के जरिए हर्ष गोएंका को दिया गया जवाब माना जा रहा है। इससे पहले एक कार्यक्रम में चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा था कि जब उनकी टीम आईपीएल में वापसी करेगी तो वो महेंद्र सिंह धोनी को ही अपनी टीम की कमान सौंपना चाहेंगे। अब साक्षी धोनी का यह फोटो हर्ष गोयनका को जवाब है कि बस कुछ दिन और फिर धोनी एक बार फिर कप्तान के तौर पर ही आईपीएल में वापसी करेंगे।