आने वाला शुक्रवार सचिन तेंदुलकर के लिए बेहद खास होने जा रहा है, इस दिन उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सचिन तेंदुलकर के पूरे क्रिकेट करियर से लेकर उनके जीवन के अन्य अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। इस फिल्म के जरिए क्रिकेट फैंस सचिन तेंदुलकर के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई बातें जानेंगे, जो इससे पहले सिर्फ सचिन और उनके परिवार के लोगों तक ही सीमित थी। सचिन भारत के तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिसकी बॉयोपिक रिलीज होने वाली है। इससे पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी की बॉयोपिक बन चुकी हैं। महेंद्र सिंह धोनी की बॉयोपिक, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ तो काफी सफल साबित हुई थी और बॉक्स आॅफिस पर 200 करोड़ से उपर का बिजनेस भी किया था।
सचिन तेंदुलकर की बॉयोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ के भी बॉक्स आॅफिस पर सफल रहने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि सचिन के बारे में जानने के लिए भारत के साथ विदेश में भी उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया भी सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म को एक साथ देखेने का न बना रही है। भारतीय टीम के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई है। यह स्क्रीनिंग मुंबई के वर्सोवा में बुधवार को रखी जाएगी, इसकी जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर रवि बगचंदका ने दी।
इससे पहले सचिन ने भारतीय सेना के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसे लोगों ने काफी सराहा था। इस फिल्म में सचिन के बचपन से लेकर उनके रिटायरमेंट तक की पूरी कहानी है। वहीं, उनके और उनकी पत्नी अंजली के बीच कैसे नजदीकियां बढ़ी और कैसे दोनों शादी के बंधन में बंधे इसके बारे में भी बताया गया है।
‘सचिन: एबिलियन ड्रीम्स’ फिल्म को केरल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म कारोबार से जुड़े जानकारों की माने तो ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ट स्टोरी’ की सफलता को देखते हुए इस फिल्म के और भी सफल होने की प्रबल संभावना है। यह क्रिकेट फैंस के लिए एक मौका है कि वो क्रिकेट में भगवान की संज्ञा पा चुके अपने आदर्श क्रिकेटर के जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं को जान पाएं। इस फिल्म में सचिन के 24 साल के क्रिकेट करियर में आए सभी उतार चढ़ावों को बहुत बारीकी के साथ दिखाया गया है।

