केरल के बल्‍लेबाज सचिन बेबी पांच जनवरी 2017 को शादी करने जा रहे हैं। वे अपनी गर्लफ्रैंड एना चांडी के साथ जीवन की नई पारी शुरू करेंगे। दोनों की डेढ़ साल पहले सगाई हुई थी। दोनों ने शादी का एलान अनोखे और नाटकीय अंदाज में किया। सचिन और एना ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी) की जर्सी पहनी और स्‍टेडियम में क्रिकेट खेलते हुए यह जानकारी दी। गौरतलब है कि सचिन बेबी आईपीएल में आरसीबी की ओर से ही खेलते हैं। वे नौंवें सीजन में इस टीम से जुड़े थे। इस सीजन में उन्‍होंने 11 मैचों में 119 रन बनाए थे।

सचिन और एना की शादी थोडुपुझा के सेंटर सेबेस्टियन चर्च में होगी। दोनों ने ‘सेव द डेट’ का संदेश देने के लिए वीडियो शूट किया। इसकी शुरुआत सचिन को पैड पहनने से होती है। उनके पीछे सचिन तेंदुलकर की बड़ी सी तस्‍वीर लगी है और ‘सचिन-सचिन’ के नारे लग रहे हैं। वीडियो में आगे है कि सचिन बैटिंग के लिए स्‍टांस लेते हैं और एना बॉलिंग की तैयारी करती है। इसके बाद एना दौड़ते हुए आती हैं और बॉल डालती है। सचिन इस पर बोल्‍ड हो जाते हैं। एक मिनट 48 सैकंड के वीडियो के आखिर में सचिन और एना की शादी की तारीख लिखी आती है। साथ ही आईपीएल की ट्रेडमार्क धुन भी बजती है।

सचिन बेबी ने 2009 में केरल की ओर से डेब्‍यू किया था। वे अब तक 47 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 2092 रन है। इसमें तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर नाबाद 250 रन है। वे आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से भी खेल चुके हैं। रॉयल्‍स की ओर से उन्‍होंने चार मैच खेले थे। उनकी होने वाली पत्‍नी एना बीडीएस ग्रेजुएट हैं। वह सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। सचिन और एना साल 2014 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।