South Africa vs Sri Lanka 1st ODI Playing 11Updates: तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने श्रीलंका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की जिसमें एनरिच नॉर्टजे के रूप में नया चेहरा भी शामिल है। अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला को टीम में नहीं चुना गया है। यह दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप से पहले आखिरी श्रृंखला होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच तीन मार्च को जोहानिसबर्ग में होगा।
वहीं श्रीलंकाई टीम में बायें हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उडाना की वापसी हुई है। उडाना की टीम में सात साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना पिछला एकदिवसीय मैच साल 2012 में खेला था। इसके अलावा अनुभवी खिलाड़ी अकिला धनंजय और उपुल थरंगा को भी टीम में जगह दी गई है।
SA vs SL, South Africa vs Sri Lanka 1st ODI LIVE SCORE
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डूसन, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, वियन मुल्डर, ड्वाइन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, एन्रीच नार्जे, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी।
श्रीलंका: निरोशन डिकवेला (विकेकीपर), उपल थरंगा, ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, लसिथ मलिंगा (कप्तान), विश्व फर्नांडो, लक्षन संदकन।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद जरूर होंगे। लेकिन वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका हराना लसिथ मलिंगा की टीम के लिए आसान नहीं होगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर हाशिम अमला और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। वहीं वर्ल्ड कप से पहले डेविड मिलर भी फॉर्म पाना चाहेंगे।
यह सीरीज इसलिए और अहम हो जाती है क्योंकि पिछले कुछ समय से श्रीलंकाई टीम वनडे फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है।
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति दे दी। आईसीसी के अनुसार, धनंजय ने अपने गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार किया है।
श्रीलंकाई टीम में बायें हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उडाना सात साल बाद अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। वह इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।
क्विंटन डिकॉक पिछले कुछ समय से रन बनाने में लगातर असफल रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले यह दौरा उनके लिए बेहद अहम साबित होने वाला है।
लसिथ मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका के पास वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। वहीं अनुभवी उपुल थरंगा और निरोशन डिकवेला भी रन बनाकर फॉर्म को बरकरार रखना चाहेेंगे।
श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने भले ही कमजोर नजर आ रही हो, लेकिन अफ्रीकी खिलाड़ी उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे।
थरंगा ने हाल ही में हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में श्रीलंका उम्मीद करेगी उनका यह अनुभवी बल्लेबाज इस सीरीज के दौरान भी रनों की बरसात करें।
श्रीलंका ने 23 वर्षीय बल्लेबाज प्रियमल परेरा को टीम में शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाए हैं। टीम को इनसे काफी उम्मीदें होंगी।