रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में उतरेगी तो उसके सामने केकेआर की चुनौती होगी।
आंद्रे रसल, नीतीश राणा, रोबिन उथप्पा और शुभमन गिल जैसे लय में चल रहे बल्लेबाजों को रोकना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा। जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकत और बेन स्टोक्स जैसे गेंदबाजों ने टूर्नमेंट में अंतिम के ओवरों में अब तक काफी रन लुटाए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), धवल कुलकर्णी, प्रशांत चोपड़ा, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर (विकेटकीपर), सुदेशन मिधुन, बेन स्टोक्स, कृष्णप्पा गौतम, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर।
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, कुलदीप यादव, नितीश राणा, प्रिसिद्घ कृष्णा, हैरी गर्ने, शुभमन गिल।

Highlights
दिनेशा कार्तिक और अजिंक्य रहाणे दोनों ही कप्तान इस पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेंगे। दोनों ही टीम इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी।
बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी राजस्थान की टीम में कई खामियां हैं जिसमें वे सुधार करना चाहेंगे।
रसेल के अलावा सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा भी बल्ले से टीम के लिए समय समय पर अहम योगदान देते रहे हैं।
इस पिच पर स्पिनरों को अच्छा टर्न मिला है और गेंद नीची रही है। बल्लेबाजों की शानदार लय के दम पर केकेआर इस विश्वास के साथ मुकाबले में उतरेगा कि उनकी टीम किसी भी स्थिति से जीत सकती है।
राजस्थान के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक श्रेयस गोपाल रहे हैं, जिन्होंने अपनी गुगली से विराट कोहली, एबी डि विलियर्स और शिमरोन हेटमेयर को चकमा देने के साथ चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए।
बेंगलोर के खिलाफ शुक्रवार को पावर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना पेश करने वाले आंद्रे रसल (13 गेंद में नाबद 48 रन) को रोकने के लिए अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा।
सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला की अगुआई में केकेआर का गेंदबाजी विभाग यहां के सवाई मान सिंह स्टेडियम में विकेट का फायदा उठाने की कोशिश करेगा।
राजस्थान के लिए रहाणे और बटलर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मिडल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
इस आईपीएल का पहला शतक लगाने वाले संजू सैमसन, जोस बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की है। संजू चोट की वजह से पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।
स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे टीम के स्टार खिलाड़ी अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। आज इन दोनों ही खिलाड़ियों को दम दिखाना होगा।
शुरुआती तीन मैच गंवाने के बाद आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल करने वाली राजस्थान की कोशिश इस लय को बरकरार रखने की होगी।
राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच को आप रविवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं।