अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (137) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 124) की शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को 115 रनों से हराया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में जीत हासिल करते ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर भी 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में चार विकेट पर 364 रन बनाये जो नेल्सन के सैक्सटन ओवल मैदान में नया रिकॉर्ड है। श्रीलंका की टीम 41.4 ओवर में 249 रन पर आउट हो गयी। न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर तक में टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो का विकेट गंवा दिया। यह दोनों विकेट श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा (93 रन पर तीन विकेट) ने लिये। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (55) ने टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। विलियमसन के आउट होने के बाद टेलर और निकोल्स ने आतिशी बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

टेलर ने 131 गेंद की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगये। निकोल्स ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 80 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये। टेलर ने अपने वनडे करियर में 20वां शतक जड़ एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। न्यूजीलैंड की ओर से टेलर पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में टीम की ओर से खेलते हुए 20 शतक लगाने का काम किया। इसके बाद नाथन एस्ले और मार्टिन गुप्टिल 16 और 14 सेंचुरी के साथ नंबर दो और तीन पर मौजूद हैं।

[bc_video video_id=”5986752986001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दिलायी लेकिन निरोशन डिक्वेला(46), धनंजय डिसिल्वा (36) और कुशल परेरा (43) अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके। कुशल मेंडिस बिना स्ट्राइक मिले ही रन आउट हो गये। पिछले मैच में आतिशी शतकीय पारी खेलने वाले थिसारा परेरा ने हालांकि टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होते ही पारी लड़खड़ा गयी। परेरा ने 63 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन बनाये। (भाषा इनपुट के साथ)