IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से विशाखापट्नम में टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है। विराट की गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे और तीन टी-20 मैचों में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम मैदान पर उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मजाकिया मूड में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उनका मजाक उड़ाया। दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक- दूसरे का मजाक उड़ाते रहे हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के आगाज से पहले सोशल मीडिया पर चलह की टॉपलेस तस्वीर कर ट्रोल किया है। रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस वजह से हम युजवेंद्र चहल को ग्रेट ऑफ ऑल टाइम( (GOAT) कहते हैं।’
रोहित शर्मा के इस पोस्ट के नीचे युजवेंद्र चहल ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 का डायलॉग लिखा। चहल ने लिखा, ‘सब पोस्ट का बदला लेगा एक दिन ये फैजल।’ वहीं रोहित और चहल के बीच इस मजेदार बहस में क्रुणाल पंड्या ने भी हिस्सा लिया और स्माइल की इमोजी डाला। इससे पहले अपने ट्विटर अकाउंट से चहल ने एक तस्वीर और पोस्ट की थी। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरा रिएक्शन कुछ ऐसा था जब मुझसे कहा गया कि मैच में तुम नंबर तीन पर बल्लेबाजी करोगे।’
बता दें कि चहल टीवी पर दिए एक इंटरव्य़ू के दौरान रोहित शर्मा से यह सवाल चहल पहले भी पूछ चुके हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में चहल टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, ऐसे में उन्होंने खुद उस समय रहे टीम के कप्तान रोहित शर्मा से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल किया था।

