IND vs BAN, 1st Test, Bangladesh tour of India, 2019: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मयंक 243 रन बनाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। मयंक ने अपनी पारी के दौरान 330 का सामना करते हुए 28 चौके और 8 छक्के लगाए। मयंक पिछले चार टेस्ट मैचों में से दो में दो बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं। मयंक के पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला तीहरा शतक जमाने का मौका था। कप्तान विराट कोहली ने ब्रेक के समय मयंक को तिहरा शतक लगाने की सलाह भी थी। मयंक जब मैदान पर छक्कों की बरसात कर रहे थे, उस दौरान ड्रेसिंग रूम से रोहित शर्मा उन्हें और आक्रमक होकर खेलने की सलाह दे रहे थे।

दरअसल, मैच के दौरान रोहित शर्मा द्वारा दी जाने वाली यह नसीहत कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने कहा, ‘रोहित मयंक से कह रहे हैं मैच को मारकर खत्म कर आज ही, लेकिन ये संभव नहीं है’। हालांकि, रोहित के सुझाव के बाद मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने महज 32 गेंदों में 56 रन जोड़ दिए। इसके बाद अपनी पारी का 9वां छक्का लगाने की कोशिश में मयंक मेहदी हसन की गेंद पर बाउंड्री लाइन के पास कैच आउट हो गए।

बता दें कि कुछ साल पहले तक मयंक के लिये निरंतर प्रदर्शन करना मुद्दा बना हआ था लेकिन वह अब तब तक हर मौके का फायदा बखूबी उठा रहे हैं। इस पारी के बाद मयंक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह समझ तब से आयी जब ऐसा भी समय था तब मैं रन नहीं बना रहा था। इसलिये मुझे खेल का सम्मान करना चाहिए कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। जब मैं ऐसा कर रहा हूं तो मुझे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मैं इस पर बड़ी पारी खेलूं और टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दूं या फिर ऐसी स्थिति में कि वे वहां से हारे नहीं। ’’