Coronavirus Relief Fund: टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के बाद अब ओपनर रोहित शर्मा ने भी कोरोना वायरस की जंग में सरकार का साथ दिया है। रोहित ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा, ‘हमें अपने देश को वापस पटरी पर लाना होगा और इसकी जिम्मेदारी हम सभी पर है। मैं अपना योगदान दे रहा हूं।’ रोहित शर्मा ने पीएम केयर्स फंड को 45 लाख रुपये दिए, जबकि 25 लाख रुपये महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान किए।

इसके अलावा रोहित ने देश में लगे लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों की मदद कर रही ‘जोमैटो फीडिंग इंडिया’ को पांच लाख रूपये और सड़क पर आवारा कुत्तों की देखभाल के लिये एक संस्था को पांच लाख रूपये का योगदान किया। रोहित ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ”हमें इस संकट से निपटने की जरूरत है और इसकी जिम्मेदारी हम पर है। मैंने अपनी ओर से प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 45 लाख रूपये, मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रूपये, फीडिंग इंडिया को पांच लाख रूपये और वेल्फेयर आफॅ स्ट्रे ड्रग्स को पांच लाख रूपये का योगदान दिया है। हमें अपने नेताओं की सहायता करनी चाहिए।”

बता दें कि कोविड-19 से देश की लड़ाई में काफी खिलाड़ियों ने मदद की है। क्रिकेटरों में रोहित महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, कप्तान विराट कोहली, टेस्ट टीम के साथी अजिंक्य रहाणे के साथ सूची में जुड़ गये हैं। महाराष्ट्र में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा जिसमें मंगलवार सुबह तक संक्रमित लोगों की संख्या 225 तक पहुंच गयी है। वहीं दुनिया भर में इस बीमारी से 37,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 786,876 इसकी चपेट में हैं। इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई खिलाड़ियों ने आर्थिक योगदान दिया है।

गौरतलब है कि रोहित से पहले ही कोहली ने भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की थी। विरुस्का मिलकर कोरोना की जंग में 3 करोड़ रुपए की सहायता कर रहे हैं।  पिछले सप्ताह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये जबकि क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का योगदान दिया था। इस महामारी से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, धावक हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल है। बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने महासंघ की ओर से भी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपये देने की घोषणा की है जबकि क्रिकेटर पूनम यादव ने दो लाख रूपये दिये हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भी तीन दिन का वेतन दिया है जो करीब 76 लाख रूपये है।

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की ओर से बृज भूषण ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रूपये देने का ऐलान किया । वहीं वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50000 रूपये देने की घोषणा की।